ETV Bharat / state

मामी पर लांछन बर्दाश्त नहीं कर सका, इसलिए दोस्त को मार डाला

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:06 PM IST

अलीगढ़ पुलिस ने पीतांबर मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. इगलास थाने की पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात पीतांबर के कंकाल को जंगल से बरामद कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अलीगढ़: 30 मार्च को महतापुर निवासी पीतांबर संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. थाना इगलास में पीतांबर की मां ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एफआईआर में पीतांबर के दोस्त धरमू पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. घटना के 23 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर पीतांबर का कंकाल बरामद कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीतांबर ने उसकी मामी पर चारित्रिक लांछन लगा रहा था, इससे नाराज होकर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी.

मां ने दर्ज कराया था मुकदमा
इगलास थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार, महतापुर की रहने वाली कलावती देवी ने अपने बेटे पीतांबर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर में उसने पीतांबर के दोस्त धरमू को नामजद किया था. धरमू अपने ननिहाल में मामी के पास रहता है. कलावती ने पुलिस को बताया था कि 30 मार्च को धरमू उसके बेटे पीतांबर को घर से बुला कर लेकर गया था. इसके बाद वह लापता हो गया. उसकी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पीतांबर का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था. जब कलावती देवी ने धरमू से अपने बेटे की जानकारी मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपी मथुरा से गिरफ्तार
पुलिस ने एफआईआर के आधार पर छानबीन शुरू की और आरोपी धरमू को मथुरा के नौहझील इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में धरमू ने बताया कि 30 मार्च की शाम उसने पीतांबर के साथ गांव के बाहर खेत में बने एक कमरे की छत पर शराब पी थी. नशे में अचानक पीतांबर ने गाली-गलौज शुरू कर दी थी और उसकी मामी पर लांछन लगाने लगा था. समझाने पर जब पीतांबर नहीं माना, तब उसने हत्या की प्लानिंग कर ली.

मृतक का कंकाल बरामद
आरोपी ने बताया कि रात में दोनों जब बाइक से ही कांडली नहर के किनारे पहुंचे, तब धरमू ने गमछे से फंदा बनाकर पीतांबर की गला घोंट कर हत्या कर दी. उसने शव को करीब के जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पीतांबर का मोबाइल फोन और बाइक लेकर धरमू मथुरा भाग गया था. इगलास थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गमछा, बाइक, मोबाइल और पीतांबर का कंकाल बरामद कर लिया गया है.

अलीगढ़: 30 मार्च को महतापुर निवासी पीतांबर संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. थाना इगलास में पीतांबर की मां ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एफआईआर में पीतांबर के दोस्त धरमू पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. घटना के 23 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर पीतांबर का कंकाल बरामद कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीतांबर ने उसकी मामी पर चारित्रिक लांछन लगा रहा था, इससे नाराज होकर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी.

मां ने दर्ज कराया था मुकदमा
इगलास थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार, महतापुर की रहने वाली कलावती देवी ने अपने बेटे पीतांबर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर में उसने पीतांबर के दोस्त धरमू को नामजद किया था. धरमू अपने ननिहाल में मामी के पास रहता है. कलावती ने पुलिस को बताया था कि 30 मार्च को धरमू उसके बेटे पीतांबर को घर से बुला कर लेकर गया था. इसके बाद वह लापता हो गया. उसकी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पीतांबर का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था. जब कलावती देवी ने धरमू से अपने बेटे की जानकारी मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपी मथुरा से गिरफ्तार
पुलिस ने एफआईआर के आधार पर छानबीन शुरू की और आरोपी धरमू को मथुरा के नौहझील इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में धरमू ने बताया कि 30 मार्च की शाम उसने पीतांबर के साथ गांव के बाहर खेत में बने एक कमरे की छत पर शराब पी थी. नशे में अचानक पीतांबर ने गाली-गलौज शुरू कर दी थी और उसकी मामी पर लांछन लगाने लगा था. समझाने पर जब पीतांबर नहीं माना, तब उसने हत्या की प्लानिंग कर ली.

मृतक का कंकाल बरामद
आरोपी ने बताया कि रात में दोनों जब बाइक से ही कांडली नहर के किनारे पहुंचे, तब धरमू ने गमछे से फंदा बनाकर पीतांबर की गला घोंट कर हत्या कर दी. उसने शव को करीब के जंगल में फेंक दिया. इसके बाद पीतांबर का मोबाइल फोन और बाइक लेकर धरमू मथुरा भाग गया था. इगलास थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गमछा, बाइक, मोबाइल और पीतांबर का कंकाल बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.