अलीगढ़ः स्मार्ट सिटी में 50 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन मिलने का सिलसिला जारी है. शहर में प्लास्टिक कैरी बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, लेकिन शहर में 50 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. आगरा रोड पर सोमवार को नगर निगम के अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई. इस दौरान 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर महानगर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई हो रही है. इस क्रम में सोमवार को आगरा रोड पर भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और मोपेड पर लाने की सूचना नगर निगम को मिली. इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार, जोनल सफाई अधिकारी महेन्द्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल सिंह और रामजी लाल के साथ नगर निगम प्रवर्तन टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने सिंघल धर्मकांटे के पास से 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त कर ली. जब्त की गयी पॉलीथिन को नगर स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में एटूजेड कूड़ा प्लांट में निस्तारण के लिए भेज दिया गया.
नियमानुसार होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद, प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई व्यक्ति इसकी ब्रिकी अथवा उपयोग करता हुआ पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.