अलीगढ़: हिंदूवादी नेताओं की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर हो रही अजान को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि अगर मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजेंगे तो हम भी तेज आवाज में भजन-कीर्तन करेंगे.
हिंदूवादी नेताओं का समर्थन करते हुए भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मस्जिदों में चार-चार बार अजान होती है. वे खूब चीखेंगे-चिल्लाएंगे. इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है. भाजपा की पूर्व मेयर ने कहा हर चीज की सीमा होती है. कबीर दास के दोहे के अनुसार, '..क्या बहरा हुआ खुदा'. उन्होंने कहा कि खुदा बहरा नहीं है. खुदा सब की आवाज सुनता है. मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर ये लोग इतनी जोर-जोर से अजान बजाते हैं कि इससे दूसरे लोगों को काफी तकलीफ होती है.
यह भी पढ़ें:एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी का करीबी बाराबंकी में गिरफ्तार
स्वतंत्र भारत में हम हिंदू समाज की आवाज को नहीं रोक सकते. उन्होंने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर यदि बंद नहीं हुए तो उससे दोगुनी आवाज में कीर्तन और भजन किया जाएगा. इसे कोई नहीं रोक पाएगा. इस पर हमारी सरकार बहुत गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि मस्जिदों पर जो अजान लगती है, उन पर विराम लगेगा. जो तेज आवाज में अजान होती है, वह अब नहीं होगी. अब मस्जिदों से लाउडस्पीकर पूरी तरह बंद किए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप