अलीगढ़: एएमयू में सीएए और एनआरसी के विरोध में फ्लैशलाइट मार्च निकाला गया. छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से बाबे सैय्यद गेट तक मोबाइल की फ्लैश लाइट लहराते हुए नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि सरकार अंधकार की ओर ले जा रही है, लेकिन रोशनी कैंपस से ही आएगी.
- एएमयू छात्रों ने देश को तोड़ने का बयान देने वाले शरजील इमाम की रिहाई के लिए नारेबाजी की.
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शरजील इमाम ने देश को तोड़ने वाला बयान दिया था.
- दिल्ली पुलिस ने बिहार से शरजील को गिरफ्तार किया था.
- हालांकि उसे अलीगढ़ लाने की कवायद की जा रही थी.
- एएमयू कैंपस में शरजील इमाम की रिहाई के लिए छात्रों ने नारेबाजी की.
एएमयू छात्रा सामिया ने कहा कि सरकार हमें सीएए व एनआरसी में फंसा रही है, लेकिन छात्रों को जॉब और कैरियर की जरुरत है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: दिल्ली चुनाव परिणाम बोले AMU के स्टूडेंट्स, डेवलपमेंट ने दिलाई जीत
मोदी और अमित शाह ने देश को अंधकार में डाल दिया है और उन्हें उजाला दिखाने के लिए फ्लैशलाइट प्रोटेस्ट किया गया है. सीएए और एनआरसी काला कानून है, जो अंधेरे की तरह है और इसे वापस लेकर देश को उजाला दें. मोदी-शाह ने देश में हिंदू-मुसलमान को अलग करने की कोशिश की है. यह प्रोटेस्ट देश और संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है.
-फैजुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ