ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुलिस टीम पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित - अलीगढ़ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला किया था. इसमें एक दारोगा समेत दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई थीं. हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.

etv bharat
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा .
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:51 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना दादों क्षेत्र के सांगरा गांव में गुरुवार को शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए आरोपियों ने पथराव किया था. इसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई थीं. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया था. वहीं शराब तस्कर परिवार को साथ लेकर फरार हो गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा .

गुरुवार की रात को शराब तस्करी के मामले में वांछित जागन मल्लाह पुत्र लाखन को पकड़ने के लिए पालीमुकीमपुर और थाना दादों की पुलिस टीम उसके गांव गई थी. टीम में सांकरा चौकी इंचार्ज नीलेश, एसआई हरकेश यादव और दो महिला कांस्टेबल सहित करीब 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. जागन मल्लाह के घर पर दबिश देते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करते ही उसके परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी और पथराव करते हुए परिजन उसे छुड़ा कर फरार हो गए.

पथराव में दादों थाने के दारोगा हरकेश, पालीमुकीमपुर थाने की दो महिला कांस्टेबल शिवानी व अनीता घायल हो गईं. घायल दारोगा व महिला पुलिसकर्मियों को पास के छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया गया. सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान सभी हमलावर फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी जागन मल्लाह शराब तस्कर है और वह ढाई महीने से मुकदमे में वांछित चल रहा था.

वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना दादों के सांकरा गांव में एक आरोपी को पकड़ने पुलिस गई थी, जब वहां पुलिस पहुंची, तो महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें सांकरा चौकी इंचार्ज घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच थानों की टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

अलीगढ़: जिले के थाना दादों क्षेत्र के सांगरा गांव में गुरुवार को शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए आरोपियों ने पथराव किया था. इसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई थीं. इस दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया था. वहीं शराब तस्कर परिवार को साथ लेकर फरार हो गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा .

गुरुवार की रात को शराब तस्करी के मामले में वांछित जागन मल्लाह पुत्र लाखन को पकड़ने के लिए पालीमुकीमपुर और थाना दादों की पुलिस टीम उसके गांव गई थी. टीम में सांकरा चौकी इंचार्ज नीलेश, एसआई हरकेश यादव और दो महिला कांस्टेबल सहित करीब 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. जागन मल्लाह के घर पर दबिश देते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करते ही उसके परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी और पथराव करते हुए परिजन उसे छुड़ा कर फरार हो गए.

पथराव में दादों थाने के दारोगा हरकेश, पालीमुकीमपुर थाने की दो महिला कांस्टेबल शिवानी व अनीता घायल हो गईं. घायल दारोगा व महिला पुलिसकर्मियों को पास के छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया गया. सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान सभी हमलावर फरार हो गए थे. पुलिस के अनुसार आरोपी जागन मल्लाह शराब तस्कर है और वह ढाई महीने से मुकदमे में वांछित चल रहा था.

वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना दादों के सांकरा गांव में एक आरोपी को पकड़ने पुलिस गई थी, जब वहां पुलिस पहुंची, तो महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें सांकरा चौकी इंचार्ज घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच थानों की टीम बनाई गई है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.