अलीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी द्नारा चलाए गये फीट इंडिया अभियान की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम से की जा रही है. इस अभियान के तहत जिले के एएमयू के शिक्षक और छात्र-छात्राएं दस हजार कदम चलकर फिटनेस का संदेश देंगे. साथ ही एएमयू के कैनेडी हॉल में शिक्षक और छात्र-छात्राएओं को पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोली सुधा सिंह, चुनौतियां खुद से है और लक्ष्य दोहा के लिए क्वालीफाई करना
फिट इंडिया अभियान की शुरुआत
- पीएम नरेंद्र मोदी फीट इंडिया अभियान की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम से कर रहे हैं.
- इसके लिए यूजीसी ने एएमयू सहित सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र भेजा है.
- जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक दस हजार कदम चलेंगे.
- कैंपस में इन गतिविधियों का वीडियो क्लिप बनाने के लिए भी कहा गया है.
- एएमयू के कैनेडी हॉल में पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा.
- साथ ही कहा गया है कि संस्थाएं स्वास्थ्य योजना तैयार करें और उन्हें कार्यान्वित कराएं.
- सभी कुलपति से अनुरोध किया गया है कि एक महीने के अंदर हेल्थ संबंधी कार्य योजना तैयार करें.
पढ़ाई के साथ छात्रों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं. सरकार की इन योजनाओं को कामयाब बनाने का काम किया जा रहा हैं. नेशनल स्पोर्ट्स डे को फिट इंडिया अभियान के तहत एक आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय से डीएम आवास तक दस हजार कदम विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं चलेंगे और फिटनेस का संदेश देंगे.
-उमर पीरजादा, पीआरओ