अलीगढ़ : अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है जिसके बाद प्रशासन हुआ अलर्ट. प्रशासन ने शख्स के इलाज और उसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए सीएमओ को निर्देश दे दिया है. फैज मस्जिद में कोरोना मरीज रह रहा था. फैज मस्जिद को एक किमी तक के दायरे को सील किया गया है. फैज मस्जिद में कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि होने के बाद डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने सुरक्षा इंतजाम शुरु कर दिये हैं. डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी सीडीओ अनुनय झा हैं और उनके नेतृत्व में समस्त कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए गए हैं.
अलीगढ़ जिलाधिकारी ने बताया कि शख्स 12 मार्च को अलीगढ़ आया था और 30 मार्च से होम क्वारन्टाइन था. शख्स को जेडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है साथ ही उसके साथ रहने वाले नौ लोगों को भी क्वारन्टाइन कराया गया है. दोनों ही जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है. सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 1 किमी तक के दायके के हर घर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. नगर निगम हर घर को सैनिटाइज कर रही है. वहीं फैज मस्जिद के एक किमी के एरिया में घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. घर-घर में डोर टू डोर होम डिलीवरी की जाएगी.