अलीगढ़: सासनी गेट क्षेत्र के खिरनी गेट इलाके में देर रात एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसमें लाखों रुपये के सामान के साथ दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए. आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
सासनी गेट थाना क्षेत्र के खिरनी गेट इलाके में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दो मंजिला इमारत में चल रही एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन तंग गलियां होने की वजह से फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और बा मुश्किल स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें : दुकान में आग लगने से 3 लोगों की मौत, लाखों के समान जलकर खाक
आग लगने से लाखों रुपये का गत्ता जलकर खाक हो गया और आग की चपेट में आने से वहां खड़ी स्कूटी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से वह भी जलकर खाक हो गए. गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप