ETV Bharat / state

अलीगढ़: टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - घनी आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी आग

यूपी के अलीगढ़ में एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना से इलाके में भगदड़ मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

fire in tire factory in aligarh
घनी आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 2:19 PM IST

अलीगढ़: जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी की घटना है. घनी आबादी के बीचो-बीच स्थित एक टायर फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने के चलते फैक्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम पर दी गई. मौके पर करीब चार दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. आग बुझाने के रेस्क्यू के दौरान फैक्ट्री में कार्य करने वाला एक युवक मलबे में दब गया, जिसे उपचार के लिए भेजा गया. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.


घनी आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी आग
दरअसल, सराय रहमान निवासी हंसी नाम के एक व्यक्ति की पिछले काफी समय से संगम विहार कॉलोनी में टायर की फैक्ट्री संचालित है. इसमें टायर पर रबड़ चढ़ाने का कार्य किया जाता है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर चार दमकल की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फायर बिग्रेड कर्मचारी मोहम्मद जैदी ने बताया टायर पर रबड़ चढ़ाने की फैक्ट्री थी. उसमें आग लगी हुई थी हंसी नाम के व्यक्ति की फैक्ट्री है. ये सराय रहमान के रहने वाले हैं. आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है. टायर की आग होने के कारण ज्यादा धुआं निकल रहा है. आग धीरे-धीरे शांत होगी.

अलीगढ़: जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी की घटना है. घनी आबादी के बीचो-बीच स्थित एक टायर फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने के चलते फैक्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम पर दी गई. मौके पर करीब चार दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. आग बुझाने के रेस्क्यू के दौरान फैक्ट्री में कार्य करने वाला एक युवक मलबे में दब गया, जिसे उपचार के लिए भेजा गया. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.


घनी आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी आग
दरअसल, सराय रहमान निवासी हंसी नाम के एक व्यक्ति की पिछले काफी समय से संगम विहार कॉलोनी में टायर की फैक्ट्री संचालित है. इसमें टायर पर रबड़ चढ़ाने का कार्य किया जाता है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर चार दमकल की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

फायर बिग्रेड कर्मचारी मोहम्मद जैदी ने बताया टायर पर रबड़ चढ़ाने की फैक्ट्री थी. उसमें आग लगी हुई थी हंसी नाम के व्यक्ति की फैक्ट्री है. ये सराय रहमान के रहने वाले हैं. आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है. टायर की आग होने के कारण ज्यादा धुआं निकल रहा है. आग धीरे-धीरे शांत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.