ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - raised slogans of pakistan zindabad in tiranga yatra

अलीगढ़ में 13 अगस्त को निकली तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharatतिरंगा यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:14 PM IST

अलीगढ़: कस्बा जलाली के स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज की ओर से 13 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ छात्रों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इन छात्रों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि 13 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली गई थी. एक दिन बाद छात्रों ने बताया कि कुछ छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके बाद वीडियो फुटेज चेक कराए जा रहे हैं. यदि कोई विद्यालय का छात्र है तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आई थी और मामले की जांच कर गई है. यदि कोई दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिकायत करने वाले छात्रों ने बताया कि रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुने थे. उसका कहना है कि हालांकि उसने नारे लगाने वाले छात्रों को नहीं देखा. इसके तुरंत बाद प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में मौसी से मिले सीएम योगी, बच्चो को दी चॉकलेट

हरतुआगंज थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मथुरा में जन्माष्टमी पर ये खास पोशाक पहनेंगे कान्हा, इस महल में विराजेंगे, ऐसे होगा अभिषेक

अलीगढ़: कस्बा जलाली के स्वामी कृष्णानंद इंटर कॉलेज की ओर से 13 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ छात्रों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इन छात्रों के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रधानाचार्य ललित मोहन ने बताया कि 13 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली गई थी. एक दिन बाद छात्रों ने बताया कि कुछ छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इसके बाद वीडियो फुटेज चेक कराए जा रहे हैं. यदि कोई विद्यालय का छात्र है तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आई थी और मामले की जांच कर गई है. यदि कोई दोषी मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिकायत करने वाले छात्रों ने बताया कि रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुने थे. उसका कहना है कि हालांकि उसने नारे लगाने वाले छात्रों को नहीं देखा. इसके तुरंत बाद प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में मौसी से मिले सीएम योगी, बच्चो को दी चॉकलेट

हरतुआगंज थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. थाना प्रभारी राजेश कुमार के मुताबिक फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः मथुरा में जन्माष्टमी पर ये खास पोशाक पहनेंगे कान्हा, इस महल में विराजेंगे, ऐसे होगा अभिषेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.