अलीगढ़: जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर दामाद पर ससुरालियों ने तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया है. दामाद को गंभीर हालात में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना थाना देहली गेट के तेलीपाड़ा इलाके की घटना है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.
साले को दिया थे बीस हजार रुपये
अमरपुर कोंडला का रहने वाला जुबैर आठ साल से रोरावर थाने के निवरी इलाके में रहता है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. ज़ुबैर ने बताया कि कुछ महीने पहले अपने साले को बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये उधार देकर मदद की थी. हालांकि साले का काम नहीं बन पाया, तो रुपये वापस मांगे. लेकिन रुपये नहीं मिले और रुपये को लेकर विवाद हो गया. वहीं बकरीद से पहले जुबैर की पत्नी को ससुराल बुला लिया गया. ईद पर जब साला मिला तो ज़ुबैर ने रुपये वापस करने के लिए कहा.
इसे भी पढ़ें-मौसेरे भाई-बहन ने फंदे से लटक कर दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वहीं शुक्रवार देर शाम को जुबैर तेलीपाड़ा स्थित अपनी ससुराल पहुंचा. शनिवार सुबह जब रुपये लेनदेन की बात हुई, तो विवाद बढ़ गया. रुपये देने के बजाय सास, ससुर, साले ने गाली-गलौज और मारपीट कर दी. जब विरोध किया तो तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुन के पड़ोसियों की भीड़ जुट गई और जुबैर की जान बचाई गई. एम्बुलेंस बुला कर जुबैर को जिला अस्पताल भर्ती किया गया. सूचना मिलने पर थाना देहली गेट की पुलिस भी पहुंच गई. जुबैर की हालत गंभीर देख कर जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है. जुबैर के शरीर पर तेजाब से जलने के घाव है. घटना के बाद से आरोपी पक्ष फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.