अलीगढ़: जनपद के थाना सासनी गेट क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक युवक का शव पाया गया. मृतक इब्ने हसन के पिता ने 4 लोगों पर शराब पिलाकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मामला थाना सासनी गेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सिंघल धर्म कांटे के पास का है. जहां इब्ने हसन का शव आगरा रोड स्थित हसन मोटर्स के कार्यालय में संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. मृतक इब्ने हसन के पिता अब्दुल रहमान ने आरोप लगाया है कि उसके पास बेटे का फोन आया था. उसने बताया कि उसे बहुत शराब पिला दी गई है, अब वह नहीं बचेगा. साथ ही उसने बताया कि वह गभाना के पास है. कुछ देर में उसे मार दिया जाएगा. अब्दुल रहमान ने कहा कि उसका एड्रेस पूछने पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया. इसके बाद उसकी बेटे से बात नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या करने में 4 लोग शामिल हैं. जिसमे राजेश, हरि दर्शन, यादव और जाटव शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को मारने की पहले भी धमकी मिली थी.
क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार दुबे ने बताया कि एक युवक का शव मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस की जांच पड़ताल में उस कार्यालय का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना के पीछे के कारणों का जांच किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Muzaffarnagar News: लापता सात साल के मासूम बच्चे का गन्ने के खेत में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम