अलीगढ़: जिले के खैर इलाके में आवारा गोवंश के आतंक से किसान परेशान है. विधायक और एसडीएम खैर को लिखित शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद करने में आवारा गोवंश कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. किसानों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर गुरुवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया.
एसडीएम नहीं करते कोई कार्रवाई
खैर के शिवाला खुर्द गांव में किसान आवारा गोवंश को लेकर एसडीएम खैर अंजनी कुमार से कई बार शिकायत कर चुके हैं. विधायक खैर अनूप बाल्मीकि को भी समस्या से अवगत कराया है. लेकिन किसानों की परेशानी कम नहीं हुई. आवारा गोवंश के चलते खेती बर्बाद हो रही है. दर्जनों की संख्या में पशु खेत में घुस जाते हैं.
आवारा गोवंश बर्बाद कर रहे फसल
खैर के गांव शिवाला खुर्द के किसान मदन ने बताया कि आवारा गोवंश को रखने के लिए गांव में गोशाला भी नहीं है. कई बार एसडीएम खैर अंजनी कुमार को समस्या से अवगत कराया. लेकिन सिर्फ केवल आश्वासन के सिवाय जमीनी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. किसान करण पाल ने बताया कि 50-60 आवारा गोवंश खेत की फसल बर्बाद कर रहे हैं. एसडीएम से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. किसानों ने कहा कि अब समस्या का समाधान नहीं होगा तो किसान तहसील खैर में धरने पर बैठेंगे.