ETV Bharat / state

महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप - महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा

अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की और अस्पताल प्रशासन के साथ मारपीट की.

अस्पताल.
अस्पताल.
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 2:11 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. मृतक महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता भी की. भारी तादाद में पुलिस फोर्स दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंची है. मौके पर पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत करने और डॉक्टरों को समझाने में जुट गए. वहीं, डॉक्टर स्टाफ से मारपीट के विरोध में काम बंद कर दिया है. डॉक्टरों की बैठक जारी है और तीमारदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. घटना थाना क्वार्सी इलाके के दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की है.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. घटना के अनुसार परिजन सुबह 7 बजे पिंकी पत्नी विजय निवासी अतरौली को सिर और शरीर दर्द होने पर दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया.

आरोप है कि डॉक्टर मरीज को भर्ती करने के बजाए इधर-उधर की फाइल मांगते रहे. पति विजय ने बताया कि 3 घंटे के बाद डॉक्टर ने पिंकी को भर्ती किया और इंजेक्शन लगाया. परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के बाद महिला के मुंह और नाक से झाग आने लगा. जिस पर परिजनों ने नर्स से पूछा तो नर्स ने कुछ अलग ही जवाब दिया. इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया. जिस पर परिजनों की कहासुनी हो गयी. इसके बाद परिजन डॉक्टर से भिड़ गए और अस्पताल में तोड़-फोड़ कर दी. मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया.

इसे भी पढें- वाराणसी: लापता कोरोना संक्रमित मरीज का मिला शव, धरने पर बैठे परिजन

अलीगढ़: अलीगढ़ में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. मृतक महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्रता भी की. भारी तादाद में पुलिस फोर्स दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंची है. मौके पर पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत करने और डॉक्टरों को समझाने में जुट गए. वहीं, डॉक्टर स्टाफ से मारपीट के विरोध में काम बंद कर दिया है. डॉक्टरों की बैठक जारी है और तीमारदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. घटना थाना क्वार्सी इलाके के दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की है.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. घटना के अनुसार परिजन सुबह 7 बजे पिंकी पत्नी विजय निवासी अतरौली को सिर और शरीर दर्द होने पर दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया.

आरोप है कि डॉक्टर मरीज को भर्ती करने के बजाए इधर-उधर की फाइल मांगते रहे. पति विजय ने बताया कि 3 घंटे के बाद डॉक्टर ने पिंकी को भर्ती किया और इंजेक्शन लगाया. परिजनों के मुताबिक इंजेक्शन लगने के बाद महिला के मुंह और नाक से झाग आने लगा. जिस पर परिजनों ने नर्स से पूछा तो नर्स ने कुछ अलग ही जवाब दिया. इस बीच महिला ने दम तोड़ दिया. जिस पर परिजनों की कहासुनी हो गयी. इसके बाद परिजन डॉक्टर से भिड़ गए और अस्पताल में तोड़-फोड़ कर दी. मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया.

इसे भी पढें- वाराणसी: लापता कोरोना संक्रमित मरीज का मिला शव, धरने पर बैठे परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.