अलीगढ़: प्रेमिका से शादी न कर पाने पर युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना थाना इग्लास के महुआ क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना इगलास थाना क्षेत्र के गांव महुआ की है. यहां के 20 वर्षीय युवक अंकित ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने की वजह मृतक के ताऊ के लड़के की साली से प्रेम संबंध होने की वजह बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश का औद्योगिक उत्पादन तेज करने का बनाएंगे माहौल, निर्यात दो लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य : सीएम योगी
पुलिस ने बताया कि श्रीपाल का 20 वर्षीय पुत्र अंकित अपने भाई की साली से शादी करना चाह रहा था. घर वालों ने शादी करने से मना कर दिया. इससे वह क्षुब्ध होकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर इग्लास पुलिस महुआ गांव पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप