ETV Bharat / state

अलीगढ़: लाॅकडाउन में दिल्ली से पैदल घर लौटते कारखानों में काम करने वाले मजदूर - aligarh lockdown todya news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों का जत्था पहुंचा. लाॅकडाउन होने के कारण कारखानों में काम करने वाले मजदूर पैदल ही अपने घर लौट रहें हैं.

etv bharat
लाॅकडाउन में दिल्ली से पैदल घर लौटते कारखानों में काम करने वाले मजदूर
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 10:35 AM IST

अलीगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है. इस कारण सभी कारखाने और दुकानें बंद हो गई है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी- रोटी का संकट आ गया है.

शनिवार को जिले के जीटी रोड पर दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों का जत्था पहुंचा. इनमें लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, फतेहपुर के लोग शामिल रहें. ये सभी दिल्ली और हरियाणा में मजदूरी करते थे. लाॅकडाउन के कारण ट्रेन भी बंद है. परिवहन का और कोई साधन नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले लोग पैदल ही अपने घरों को लौट रहे हैं.

लाॅकडाउन में दिल्ली से पैदल घर लौटते कारखानों में काम करने वाले मजदूर


दिल्ली से फिरोजाबाद की दूरी तय कर रहे लोकेंद्र ने बताया कि रास्ते में 10 किलोमीटर तक छोड़ने के लिए 150 रुपये किराया लिया जा रहा है. खाने के लिए कुछ नहीं मिला है. वहीं दिल्ली से एटा की दूरी तय कर रहे आदित्य ने बताया कि घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं है. इसलिए पैदल ही निकले हैं. इसके अलावा रायबरेली जा रहे रियाज ने बताया कि वह दिल्ली में गाड़ी चलाते हैं, जो लाॅकडाउन के कारण मंद है. जेब में पैसे नहीं है. इसलिए अब गांव की तरफ जा रहे हैं.

अलीगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है. इस कारण सभी कारखाने और दुकानें बंद हो गई है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी- रोटी का संकट आ गया है.

शनिवार को जिले के जीटी रोड पर दिल्ली से पलायन करने वाले मजदूरों का जत्था पहुंचा. इनमें लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, फतेहपुर के लोग शामिल रहें. ये सभी दिल्ली और हरियाणा में मजदूरी करते थे. लाॅकडाउन के कारण ट्रेन भी बंद है. परिवहन का और कोई साधन नहीं मिलने के कारण दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले लोग पैदल ही अपने घरों को लौट रहे हैं.

लाॅकडाउन में दिल्ली से पैदल घर लौटते कारखानों में काम करने वाले मजदूर


दिल्ली से फिरोजाबाद की दूरी तय कर रहे लोकेंद्र ने बताया कि रास्ते में 10 किलोमीटर तक छोड़ने के लिए 150 रुपये किराया लिया जा रहा है. खाने के लिए कुछ नहीं मिला है. वहीं दिल्ली से एटा की दूरी तय कर रहे आदित्य ने बताया कि घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं है. इसलिए पैदल ही निकले हैं. इसके अलावा रायबरेली जा रहे रियाज ने बताया कि वह दिल्ली में गाड़ी चलाते हैं, जो लाॅकडाउन के कारण मंद है. जेब में पैसे नहीं है. इसलिए अब गांव की तरफ जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.