अलीगढ़: जनपद के इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव की महिलाएं बुधवार को शराब की दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आईं. जहां महिलाओं ने शराब के ठेके को हटाने के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच गांव की महिलाएं दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं.
इगलास थाना क्षेत्र के गांव हरीरामपुर निवासी महिला स्नेह लता ने बताया कि, जिस जगह यह ठेका खुला है. यहां से अस्पताल और मंदिर दोनों ही बहुत ही करीब है. इसलिए गांव की महिलाओं का लगातार आना जाना लगा रहता है. जहां लोग खुलेआम शराब पीकर लोग गाली गलौज करते हैं. गंदी हरकतें करते हैं. इसके साथ ही यहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी करते हैं. जिसकी शिकायत आबकारी विभाग और जिला प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर 6 साल से परेशान महिलाएं शराब के ठेके पर धरने पर बैठ गई हैं.
उन्होंने कहा कि महिलाएं अब आर पार की लड़ाई करने को तैयार हैं. वहीं, ग्रामीण महिला सविता ने बताया कि, स्थानीय युवा भी शराब के नशे में खो जा रहे हैं. अब जब तक यह शराब का ठेका नहीं हटेगा. तब तक महिलाओं का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. महिलाओं ने कहा कि अब यहीं खाना बनाकर रात भी बिताएंगी. लेकिन जब तक शराब का ठेका नहीं हटेगा, तब तक वह यहीं जमी रहेंगी. वहीं, बुधवार को महिलाओं के धरने प्रदर्शन के बीच शराब का ठेका बंद रहा.
सूचना पर पहुंची इगलास थाना पुलिस ने महिलाओं को ही हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन गांव की महिलाएं शराब का ठेका हटाने की जिद पर अड़ी रहीं. इस बीच ग्रामीण पुरुष भी महिलाओं के साथ खड़े रहे. इस मामले में आबकारी विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जिस वजह से पुलिस मौके से लौट गई.
यह भी पढ़ें- Bahubali Vijay Mishra के करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी, गिरधारी पाठक की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क