ETV Bharat / state

अलीगढ़: पेट्रोल पंप पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित आनंद फिलिंग पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट गाड़ी, नगदी और तमंचा बरमाद की है. ये शातिर बदमाश अब तक लूटपाट की घटनाओं में छह बार जेल जा चुके है.

पकड़े गए शातिर बदमाश

अलीगढ़: जिले के पेट्रोल पंप पर बदमाशों और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस, स्विफ्ट कार और लूट के 25000 रुपये की नगदी हुई बरामद की गई है. ये शातिर बदमाश छह से अधिक लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं.

पकड़े गए शातिर बदमाश.
बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
  • गोपी गांव के पास स्थित आनंद फिलिंग पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है.
  • पेट्रोल डलवाने के बहाने आए ये शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे.
  • इस घटना की सूचना व्यापारी ने पेट्रोल पंप से से ही पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • पेट्रोल पंप से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव टूआमई के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दो तमंचा और 25000 रुपये की नगदी बरामद की है.
  • ये शातिर बदमाश लूट और चोरी के मामलों में पहले भी छह बार जेल जा चुके हैं.

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि इन बदमाशों को पुलिस चेकिंग के दौरान रोका गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. उसके बाद थोड़ी दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो व्यक्ति मुजफ्फरनगर के और एक अल्मोड़ा का रहने वाला है. प्रिंस पुत्र राजकुमार तथा साकिब अंसारी ये मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पंकज सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला है.

अलीगढ़: जिले के पेट्रोल पंप पर बदमाशों और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस, स्विफ्ट कार और लूट के 25000 रुपये की नगदी हुई बरामद की गई है. ये शातिर बदमाश छह से अधिक लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं.

पकड़े गए शातिर बदमाश.
बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
  • गोपी गांव के पास स्थित आनंद फिलिंग पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है.
  • पेट्रोल डलवाने के बहाने आए ये शातिर बदमाश व्यापारी से लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे.
  • इस घटना की सूचना व्यापारी ने पेट्रोल पंप से से ही पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

  • पेट्रोल पंप से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव टूआमई के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दो तमंचा और 25000 रुपये की नगदी बरामद की है.
  • ये शातिर बदमाश लूट और चोरी के मामलों में पहले भी छह बार जेल जा चुके हैं.

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि इन बदमाशों को पुलिस चेकिंग के दौरान रोका गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. उसके बाद थोड़ी दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो व्यक्ति मुजफ्फरनगर के और एक अल्मोड़ा का रहने वाला है. प्रिंस पुत्र राजकुमार तथा साकिब अंसारी ये मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पंकज सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला है.

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार. लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा मय कारतूस, स्विफ्ट कार व लुटे के 25 सौ रुपये की नगदी हुई बरामद. आधा दर्जन लूट व चोरी के मामलों में जा चुके हैं जेल. पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को लूट कर भाग रहे थे बदमाश. पकड़े गए लुटेरे दो जिला मुजफ्फरनगर व एक जनपद अल्मोड़ा (उत्तराखंड) का हैं रहने वाला. थाना अकराबाद क्षेत्र के जीटी रोड पर गोपी के निकट पेट्रोल पंप का है मामला.


Body:दरअसल बीती रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव गोपी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन बदमाश पेट्रोल डलवाने के बहाने सेल्समैन को लूट कर भाग रहे थे. लूट की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप से सेल्समैन द्वारा पुलिस को दी गई. पेट्रोल पंप से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गांव टूआमई के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दो तमंचा व लूटे गए 25 सौ रुपए की नगदी बरामद की है. वही कड़ी पूछताछ करने पर सामने आया आधा दर्जन लूट व चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपी प्रिंस थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, पंकज थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा (उत्तराखंड) व साकिब अंसारी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर के बताया जा रहा है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी करने में जुट गई है.


Conclusion:एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया अकराबाद क्षेत्र में आनंद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप था. वहां पर तीन व्यक्ति स्विफ्ट कार में आये. उन्होंने तमंचे की नोक पर ढाई हजार रुपए लूटकर वहां से भागे थे. पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया. उसके उपरांत थोड़ी दूरी पर पुलिस कर्मियों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन्हें अरेस्ट किया है. इसमें तीन व्यक्ति गिरफ्तार है. दो व्यक्ति मुजफ्फरनगर के और एक अल्मोड़ा का रहने वाला है प्रिंस पुत्र राजकुमार तथा साकिब अंसारी ये मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. और पंकज सिंह अल्मोड़ा का रहने वाला है. इन तीनों की गिरफ्तारी की गई है.इनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त दो तमंचे बरामद है तथा इनसे कुछ कारतूस बरामद है. इन सभी के संबंध में अभियोग पंजीकृत करा के आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

बाईट- अभिषेक कुमार, एसपी सिटी -अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
up 10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.