ETV Bharat / state

पिता से दो करोड़ रुपये ऐंठने के लिए बेटे ने रचा अपहरण का षड़यंत्र, पुलिस ने किया पर्दाफाश - Student kidnapped in Lucknow - STUDENT KIDNAPPED IN LUCKNOW

लखनऊ के एक नाबालिग ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रच डाला और फिरौती का मैसेज भेजवाया. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर छात्र को बरामद करने के साथ उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. Student Kidnapped in Lucknow

लखनऊ में नाबालिग छात्र ने रचा अपहरण का षड़यंत्र
लखनऊ में नाबालिग छात्र ने रचा अपहरण का षड़यंत्र (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:00 AM IST

लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रचकर पुलिस को खूब छकाया. हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंधक बने युवक को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने युवक के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है.


इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन के मुताबिक युवक के पिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं. युवक के दोस्तों का सरोजनीनगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम है. छात्र शुक्रवार को घर से निकला, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों के फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इस पर परिजनों को अनहोनी की आंशका होने लगी. युवक के पिता आलमबाग थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

उधर, छात्र के पिता को मैसेज मिला कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसके एवज में दो करोड़ रुपये चाहिए. मोबाइल पर मिले मैसेज की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रैस करके उसके ऑफिस का पता लगाया गया. जहां ऑफिस का ताला तोड़कर छात्र को बंधक मुक्त कराया गया. पूछताछ में छात्र ने सारी सच्चाई उगल दी. इसके बाद उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि छात्र ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी.

लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रचकर पुलिस को खूब छकाया. हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंधक बने युवक को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने युवक के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है.


इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन के मुताबिक युवक के पिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं. युवक के दोस्तों का सरोजनीनगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम है. छात्र शुक्रवार को घर से निकला, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों के फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इस पर परिजनों को अनहोनी की आंशका होने लगी. युवक के पिता आलमबाग थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

उधर, छात्र के पिता को मैसेज मिला कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसके एवज में दो करोड़ रुपये चाहिए. मोबाइल पर मिले मैसेज की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रैस करके उसके ऑफिस का पता लगाया गया. जहां ऑफिस का ताला तोड़कर छात्र को बंधक मुक्त कराया गया. पूछताछ में छात्र ने सारी सच्चाई उगल दी. इसके बाद उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि छात्र ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी.

यह भी पढ़ें : संभल में अपहरण! ऑनलाइन गेम में रुपये गंवाने के बाद नाबालिग ने भाई से मिलकर रची साजिश - Fake story of kidnapping of brother

यह भी पढ़ें : कर्ज उतारने के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, क्राइम पेट्रोल देख बनाया प्लान - Agra kidnapping

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.