लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण का षड़यंत्र रचकर पुलिस को खूब छकाया. हालांकि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंधक बने युवक को बरामद कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने युवक के दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है.
इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन के मुताबिक युवक के पिता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं. युवक के दोस्तों का सरोजनीनगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम है. छात्र शुक्रवार को घर से निकला, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों के फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इस पर परिजनों को अनहोनी की आंशका होने लगी. युवक के पिता आलमबाग थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
उधर, छात्र के पिता को मैसेज मिला कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसके एवज में दो करोड़ रुपये चाहिए. मोबाइल पर मिले मैसेज की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन ट्रैस करके उसके ऑफिस का पता लगाया गया. जहां ऑफिस का ताला तोड़कर छात्र को बंधक मुक्त कराया गया. पूछताछ में छात्र ने सारी सच्चाई उगल दी. इसके बाद उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि छात्र ने पिता से रुपये ऐंठने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी.