अलीगढ़ः अलीगढ़ में बिजलीकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया. बिजलीकर्मियों ने पीएफ घोटाले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों के पीएफ का पैसा वापस करने की जिम्मेदारी ले.
पिछले दिनों बिजलीकर्मियों के पीएफ घोटाले का मामला सामने आया था. पीएफ घोटाले को लेकर अलीगढ़ में आज अक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने 48 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार किया है. मामला अलीगढ़ के लाल डिग्गी बिजलीघर का है. जहां पर अक्रोशित बिजलीकर्मियों ने सरकार के विरोध में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान बिजलीकर्मियों ने सरकार से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
लाल डिग्गी बिजलीघर पर कोई कार्य नहीं हुआ. कार्य न होने के कारण कई बिजली उपभोक्ताओं को निराश लौटना पड़ा. पीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा कोई ठोस अश्वासन नहीं मिला तो प्रदर्शन लम्बे समय तक चल सकता है.
इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़: छात्र नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर SSP ऑफिस पर छात्रों ने किया प्रदर्शन