अलीगढ़ः जिले में इस बार बकरीद पर दो बार नमाज अदा की जाएगी. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने इसको लेकर बयान जारी किया. बयान में उन्होंने नमाजियों से अपील की है कि अपने घर के पास वाली मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. उन्होंने कहा कि शहर की खुसूसी मस्जिदों में नमाज के लिए समय का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही शहर मुफ्ती ने बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने और गोश्त को ढक कर लाने ले जाने के लिए कहा.
अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि कि ईदगाह में 2 बार नमाज पढ़ी जाएगी. जिले में जगह-जगह स्थापित मस्जिदों का सम्मान किया जाए. ईद के दिन नमाजी अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें. सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की कोशिश न करें. मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ा जाए और इसके बाद भी अगर यहां नमाजियों की संख्या ज्यादा है, तो मस्जिदों के अलावा शादी हालों में जमाअत का इंतजाम किया जाए.
शहर मुफ्ती ने आगे कहा कि मोहल्ले के लोग अपनी सुविधा अनुसार सुबह 05:45 बजे से 9:00 बजे तक का समय नामज के लिए निर्धारित कर सकते हैं. कुछ मुख्य मस्जिदों में होने वाली नमाजों का समय निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6 बजे, शम्सी मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6: 15 बजे, मस्जिद बू अली शाह टीला पर सुबह 6:30 बजे, नई ईदगाह पर सुबह 6: 30 बजे, पुरानी ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे और भुजपुरा एवं नीवरी के नमाजी 7:15 बजे पुरानी ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बकरीद में कुर्बानी के लिए बकरामंडी में पहुंचा 8 लाख का सुल्तान, दो कुंतल है वजन