ETV Bharat / state

इस बार बकरीद पर दो बार नमाज अदा की जाएगी, ये है वजह - अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद

बकरीद के त्योहार के मौक पर अलीगढ़ शहर मुफ्ती ने शहरवासियों के लिए एक बयान जारी किया. उन्होंने सार्वजनिक और खुले स्थानों पर कुर्बानी न करने की अपील की. इसके साथ ही कुर्बानी के बाद गोश्त को ढक कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने को कहा.

Eid ul Adha in Aligarh
Eid ul Adha in Aligarh
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:59 AM IST

अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद.

अलीगढ़ः जिले में इस बार बकरीद पर दो बार नमाज अदा की जाएगी. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने इसको लेकर बयान जारी किया. बयान में उन्होंने नमाजियों से अपील की है कि अपने घर के पास वाली मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. उन्होंने कहा कि शहर की खुसूसी मस्जिदों में नमाज के लिए समय का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही शहर मुफ्ती ने बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने और गोश्त को ढक कर लाने ले जाने के लिए कहा.

Eid ul Adha in Aligarh
ईद में सड़क पर नमाज अदा करते देखे गए थे नमाजी

अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि कि ईदगाह में 2 बार नमाज पढ़ी जाएगी. जिले में जगह-जगह स्थापित मस्जिदों का सम्मान किया जाए. ईद के दिन नमाजी अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें. सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की कोशिश न करें. मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ा जाए और इसके बाद भी अगर यहां नमाजियों की संख्या ज्यादा है, तो मस्जिदों के अलावा शादी हालों में जमाअत का इंतजाम किया जाए.

Eid ul Adha in Aligarh
अलीगढ़ के शहर मुफ्ती ने बकरीद की नमाज को लेकर जारी की एडवाइजरी

शहर मुफ्ती ने आगे कहा कि मोहल्ले के लोग अपनी सुविधा अनुसार सुबह 05:45 बजे से 9:00 बजे तक का समय नामज के लिए निर्धारित कर सकते हैं. कुछ मुख्य मस्जिदों में होने वाली नमाजों का समय निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6 बजे, शम्सी मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6: 15 बजे, मस्जिद बू अली शाह टीला पर सुबह 6:30 बजे, नई ईदगाह पर सुबह 6: 30 बजे, पुरानी ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे और भुजपुरा एवं नीवरी के नमाजी 7:15 बजे पुरानी ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बकरीद में कुर्बानी के लिए बकरामंडी में पहुंचा 8 लाख का सुल्तान, दो कुंतल है वजन

अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद.

अलीगढ़ः जिले में इस बार बकरीद पर दो बार नमाज अदा की जाएगी. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने इसको लेकर बयान जारी किया. बयान में उन्होंने नमाजियों से अपील की है कि अपने घर के पास वाली मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए. उन्होंने कहा कि शहर की खुसूसी मस्जिदों में नमाज के लिए समय का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही शहर मुफ्ती ने बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने और गोश्त को ढक कर लाने ले जाने के लिए कहा.

Eid ul Adha in Aligarh
ईद में सड़क पर नमाज अदा करते देखे गए थे नमाजी

अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि कि ईदगाह में 2 बार नमाज पढ़ी जाएगी. जिले में जगह-जगह स्थापित मस्जिदों का सम्मान किया जाए. ईद के दिन नमाजी अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें. सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की कोशिश न करें. मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ा जाए और इसके बाद भी अगर यहां नमाजियों की संख्या ज्यादा है, तो मस्जिदों के अलावा शादी हालों में जमाअत का इंतजाम किया जाए.

Eid ul Adha in Aligarh
अलीगढ़ के शहर मुफ्ती ने बकरीद की नमाज को लेकर जारी की एडवाइजरी

शहर मुफ्ती ने आगे कहा कि मोहल्ले के लोग अपनी सुविधा अनुसार सुबह 05:45 बजे से 9:00 बजे तक का समय नामज के लिए निर्धारित कर सकते हैं. कुछ मुख्य मस्जिदों में होने वाली नमाजों का समय निर्धारित करते हुए उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6 बजे, शम्सी मस्जिद ऊपरकोट पर सुबह 6: 15 बजे, मस्जिद बू अली शाह टीला पर सुबह 6:30 बजे, नई ईदगाह पर सुबह 6: 30 बजे, पुरानी ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे और भुजपुरा एवं नीवरी के नमाजी 7:15 बजे पुरानी ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बकरीद में कुर्बानी के लिए बकरामंडी में पहुंचा 8 लाख का सुल्तान, दो कुंतल है वजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.