अलीगढ़/बरेली/वाराणसी(ईटीवी भारत डेस्क): पूरे देश में आज विजय दशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत माने जाने वाले पर्व पर जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. इस मौके पर लोग तरह-तरह की मान्यताओं और परंपराओं को निभाते हैं. इसी कड़ी में आज यूपी के कई स्थानों पर लोगों ने शस्त्र पूजा का आयोजन किया.
अलीगढ़ में साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने की शस्त्र पूजा
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और साध्वी अन्नपूर्णा भारती (Sadhvi Annapurna Bharti ) ने विजय दशमी (Vijayadashami) के दिन शस्त्र का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने बंदूक उठाकर कहा कि अपनी बहन बेटियों की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि राक्षसी राज में हताश होने की आवश्यकता नहीं है. असत्य हमेशा पराजित होता ही है.
बता दें कि बुधवार को साध्वी अन्नपूर्णा भारती नौरंगाबाद स्थित अपने सनातन भवन में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा था. जिसमें उन्होंने लोगों के साथ हवन पूजन किया. उसके बाद शस्त्र पर तिलक लगाते हुए हर हर महादेव के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि यह परंपरागत कार्यक्रम है. इसमें विजयदशमी का दिन मानव को प्रेरित करता है. हमें हताश होने की आवश्यकता नहीं है. कितना भी अत्याचार हो, असत्य पर हमेशा सत्य की ही विजय होती है. असत्य हमेशा पराजित होता है. ऐसी प्रेरणा के रूप में हम विजयदशमी का दिन मनाते हैं.
सनातन धर्म हमें प्रेरणा देता है, कि शास्त्रों का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए. इसलिए आज के दिन शस्त्रों की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि शास्त्रानुसार अपनी बहन बेटियों की रक्षार्थ उठाया जाने वाला शस्त्र अपराध नहीं है. यह हमारा मौलिक कर्तव्य है. यह हमारा धर्म है और यही हमारे युवाओं, बच्चों के लिए प्रेरणा के स्रोत की तरह काम करता है. उन्होंने कहा कि बहन बेटियों और देश की रक्षा के लिए हमें हर तरीके से तैयार रहना चाहिए.
शस्त्र पूजन के बाद फायरिंग
बरेली में विजय दशमी के पावन पर्व पर पंजाबी महासभा द्वारा शस्त्र पूजनकर जमकर फायरिंग की गई. वहीं मीडिया से बात करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोरा ने कहा कि शस्त्र पूजन हमारी परंपरा है. हमारे सभी देवी-देवता अपने साथ शस्त्र रखते थे. धर्म की रक्षा के लिए समाज की रक्षा के लिए हमें शस्त्रों की हमेशा जरूरत रहती है. इस दौरान आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ नेता पवन अरोड़ा समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.
काशी में शस्त्र पूजन के बाद हर हर महादेव के नारे
वाराणसी में विजय दशमी महापर्व के दिन जहां एक तरफ मां भगवती की विदाई हुई. वहीं प्रसिद्ध श्री राम मंदिर पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भव्य शस्त्र पूजन किया गया. वहीं वैदिक मंत्रों के साथ पूरे विधि विधान से शस्त्रों का पूजन किया गया. इसके बाद जय श्री राम भारत माता की जय और हर हर महादेव का उद्घोष किया गया.
यह भी पढ़ें- दशहरे की सुरक्षा व्यवस्था खुद देख रहे DGP, रावण दहन पर चप्पे चप्पे पर तैनात होगी पुलिस