अलीगढ़: एएमयू के भाषा विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर शमीम फातिमा ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी , बैंगलोर के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित 'सतत उन्नत कम्प्यूटिंग आईसीएसएसी-2021' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध प्रस्तुत किया. जिसे बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनके शोध का विषय 'रूल बेस्ड देवनागरी टू उर्दू ट्रांसलिटरेशन विद एण्ड विदआउट एआईआरएबी' था.
डॉ. शमीम फातिमा ने अपने लेख में उन्होंने बताया कि कैसे अनुवाद उपकरण, सादा और एचटीएमएल मूल प्रारूप को बदले बिना हिंदी सामग्री का उर्दू में अनुवाद करता है. उन्होंने कहा कि उर्दू और हिंदी में बहुत सारे आम शब्दों में बहुत कुछ है और मुख्य अंतर स्क्रिप्ट का है. अनुवाद बहुत तेजी से और बेहतर तरीके से होता है.
इसे भी पढ़ें-अस्पताल की हिस्सेदारी के लिए पार्टनर ने ही की थी डॉक्टर की हत्या
इस अवसर पर भाषा विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जहांगीर आलम वारसी ने कहा कि डॉक्टर फातिमा ने अपने शोध और उपलब्धियों से एएमयू समुदाय को गौरवान्वित किया है.