अलीगढ़: जिले की तहसील अतरौली के 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के जीवन से खुलेआम खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. एक्सीडेंट से हाथ- पैर में चोट की शिकायत लेकर पहुंचे मरीज को यूज्ड गंदे दस्तानों में बीटाडीन दवाई भरकर पट्टी पकड़ा दी गई और मरीज से कहा गया कि घर जाकर पट्टी कर ले. सपा नेता कबीर सिंह की शिकायत के बाद सीएमओ कुलदीप राजपुरी ने स्टॉफ नर्स पर कार्रवाई की बात कही है.
क्षेत्रीय सपा नेता ने सीएमओ को दी सूचना
अस्पताल में मरीज के साथ किए गए इस तरह के बर्ताव को सपा के क्षेत्रीय नेता कबीर सिंह ने सीएमओ को जानकारी दी. कबीर सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल युवक को गंदे गल्वस व बीटाडीन की दवाई देकर अस्पताल से भगा दिया. कबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर जब एक पट्टी नहीं कर सकते तो वह कोरोना वायरस से क्या निपटेंगे.
इसे भी पढ़ें - लोहिया संस्थान में अस्पताल के विलय के बाद व्यवस्था चरमराई, मरीज परेशान
मामला मेरे संज्ञान में आया है. क्षेत्रीय नेता कबीर खान के द्वारा अवगत कराया गया. स्टॉफ नर्स ने गलती की है जो बायो मेडिकल वेस्ट के नियमों का उल्लंघन है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- कुलदीप राजपुरी, चिकित्सालय अधीक्षक