अलीगढ़: थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बुद्ध विहार निवासी डॉ. हेमंत पुष्कर लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय लोगों की दिन-रात मदद कर रहे हैं. डॉक्टर ने लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों को भोजन, पानी, दवा, सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए. ऐसा करने में उनकी सारी जमा पूंजी ख़त्म हो गई, लेकिन उनका गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करने का जज्बा कम नहीं हुआ. इस काम के लिए उन्होंने अपनी कार तक बेच दी.
शौक को दरकिनार कर गरीबों की मदद
लॉकडाउन में हर कोई अपने स्तर से गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहा है, लेकिन एक व्यक्ति ऐसा भी मिला जिसने अपने शौक को दरकिनार करते हुए पहले गरीबों का पेट भरना वाजिब समझा. डॉ. हेमंत पुष्कर मलखानसिंह जिला अस्पताल में डॉक्टरी करते थे. अब नौकरी छोड़कर एक एनजीओ के माध्यम से गरीब लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं.
गरीब-असहाय लोगों के घर-घर जाते हैं उनको खाने-पीने के सामान और दवाई आदि वितरित करते हैं. नंगे पांव घूम रहे लोगों को चप्पल और जूते भी मुहैया कराते हैं. डॉ. हेमंत पुष्कर के मुताबिक इन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए एक कार खरीदी थी, लेकिन कोरोना महामारी गरीबों की मदद के लिए कार बेच दी.