ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना संक्रमित स्क्रैप कारोबारी की मौत पर जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस ने एक स्क्रैप कारोबारी को अपनी चपेट में ले लिया. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कारोबारी की मौत हो गई. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है.

स्क्रैप कारोबारी की मौत पर बैठाई गई जांच
स्क्रैप कारोबारी की मौत पर बैठाई गई जांच
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:57 PM IST

अलीगढ़: जनपद में स्क्रैप कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठाई है. भाजपा नेता ने क्वारंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने स्क्रैप कारोबारी की मौत की जांच सीडीओ अनुनय झा को सौंपी है. इस मामले में जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप
मानिक चौक निवासी 55 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की तबीयत बिगड़ने पर छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. उन्हें बीपी और डायबिटिज की शिकायत थी. उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनके पुत्र ने सीएमओ से यह बात कही. कोरोना जांच के लिए नमूना लेकर लैब में भेजा गया था. कोरोना की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे.

इस मामले में आरोप यह लगाया गया है कि क्वारंटाइन सेंटर पर सही से देखभाल नहीं किया गया था. इतना ही नहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानव महाजन ने भी स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


सीडीओ को दिया गया जांच का आदेश
कोरोना मरीज को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस सम्बंध में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सीडीओ अनुनय झा को देवेंद्र कुमार की मृत्यु की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने आदेश में कहा है कि जांच की रिपोर्ट 24 घण्टे के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

अलीगढ़: जनपद में स्क्रैप कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठाई है. भाजपा नेता ने क्वारंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाए हैं. वहीं जिलाधिकारी ने स्क्रैप कारोबारी की मौत की जांच सीडीओ अनुनय झा को सौंपी है. इस मामले में जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग पर लगाया आरोप
मानिक चौक निवासी 55 वर्षीय स्क्रैप कारोबारी की तबीयत बिगड़ने पर छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. उन्हें बीपी और डायबिटिज की शिकायत थी. उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनके पुत्र ने सीएमओ से यह बात कही. कोरोना जांच के लिए नमूना लेकर लैब में भेजा गया था. कोरोना की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे.

इस मामले में आरोप यह लगाया गया है कि क्वारंटाइन सेंटर पर सही से देखभाल नहीं किया गया था. इतना ही नहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानव महाजन ने भी स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


सीडीओ को दिया गया जांच का आदेश
कोरोना मरीज को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस सम्बंध में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सीडीओ अनुनय झा को देवेंद्र कुमार की मृत्यु की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने आदेश में कहा है कि जांच की रिपोर्ट 24 घण्टे के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.