अलीगढ़: नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन की शर्तों के साथ जनसेवा व लोकवाणी केंद्रों का संचालन हो सकेगा. अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पत्र जारी कर सूचना दी है. नगर निगम क्षेत्र में 5 वार्ड का क्लस्टर बनाकर सिर्फ एक जनसेवा केंद्र खुलेगा. वहीं नगरीय इलाकों में समस्त लोकवाणी केंद्र खुलेंगे. खुलने का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रहेगा.
नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित एसडीएम एवं नगर निगम क्षेत्र के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के माध्यम से जनसेवा, लोकवाणी केंद्र संचालकों के पास जारी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: जमात में शामिल कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव
डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर नगरीय एवं ग्रामीण जन सेवा केंद्र, लोकवाणी का संचालन लॉकडाउन की शर्तों के साथ किया जाएगा. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन और नोडल अधिकारी ई गवर्नेंस कृष्ण लाल तिवारी ने आदेश पत्र जारी किया है.
लॉकडाउन की शर्तों का पालन न करने वाले केंद्रों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. पास जारी होने के बाद ही केंद्र संचालक अपना जनसेवा अथवा लोकवाणी केंद्र खोल सकेंगे.