अलीगढ़ : जिले में जर्जर सड़क को लेकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अफसरों को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, शुक्रवार को उद्योग बंधु की बैठक में ताला नगरी की जर्जर सड़क का मामला उठा. इसको लेकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजू उपाध्याय व अन्य अधिकारियों पर जमकर बरसे. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने इस औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई न होने और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक न होने पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, एक सप्ताह के अंदर तालानगरी की समस्याओं का निस्तारण का निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी ने विभाग की लचर कार्यशैली पर रोष प्रकट किया. एक दिन पहले सांसद सतीश गौतम भी अलीगढ़-गाजियाबाद सड़क के जर्जर होने का मामला उठा चुके हैं.
उद्यमियों ने की शिकायत
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पार्क में उद्योग बंधु की बैठक की गई. इस दौरान ताला नगरी में उद्यमियों ने साफ-सफाई और जर्जर सड़क का मुद्दा उठा दिया. उद्यमियों ने अफसरों की मनमानी व यूपीएसआईडीसी तालानगरी की रोड संख्या 6, 10 और 18 के गड्ढायुक्त होने की शिकायत जिलाधिकारी से की. इस पर जिलाधिकारी तल्ख हो गए. उन्होंने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजू उपाध्याय को तलब कर लिया. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि सड़क क्यों नहीं बनी ? वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक संजू उपाध्याय ने बताया कि अधिशासी अभियंता का तबादला हो गया था. इसके चलते सड़क नहीं बन पाई. वहीं, जिलाधिकारी ने एक माह के अंदर ताला नगरी की जर्जर सड़क को ठीक करने के लिए कहा है. उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ताला नगरी की समस्याओं पर चर्चा की गई.
तालानगरी में साफ-सफाई के निर्देश
वहीं, तालानगरी क्षेत्र में जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था को निर्बाध रूप से संचालित करने के कड़े निर्देश दिए हैं. औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में स्ट्रीट लाइटों को संचालित किए जाने के संबंध में बताया गया कि एक सप्ताह में मरम्मत कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा. बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुगम और सरल बनाए जाने के लिए चौराहों के 200 मीटर क्षेत्र में रेहड़ी व पटरी वालों से मुक्त कराए जाने का आग्रह किया है. उद्यमियों ने कहा कि रेहड़ी व ठेले वालों से यातायात में असुविधा होती है. सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन द्वारा उपलब्ध कराए गए 112 अधिष्ठानों की सूची में से जनपद में 40 इकाइयों का पंजीकरण किया गया है. वहीं निवेश मित्र पोर्टल पर तीन विभागों के 6 मामले समय सीमा के उपरांत भी लंबित पाए जाने पर प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन व सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है.