अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों के साथ हॉस्टल अलॉट करने में भेदभाव किया जा रहा है. भाजपा MLC मानवेंद्र प्रताप सिंह ने इसका विरोध किया है. बुधवार को अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर में उन्होंने बताया कि कुछ छात्र जिलाधिकारी से इस संबंध में मिले भी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलपति डॉ. तारीख मंसूर एक वर्ग विशेष को प्रोत्साहन देने का काम कर रहे हैं. यह कुलपति की चिंता का विषय होना चाहिए था कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए हॉस्टल की उपलब्धता कैसे हो. एमएलसी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिख रहा हूं. यह गंभीर विषय है.
MLC मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह देखना होगा कि हिंदू होने के नाते क्या छात्रों को हॉस्टल नहीं मिला है. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर छात्रों को कमरा नहीं मिलना एक गंभीर विषय है. निश्चित रूप से एचआरडी मंत्रालय से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कुलपति डॉ तारिक मंसूर से भी बात करेंगे.
बुधवार को राजस्थान से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पढ़ने आए छात्र कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और एडीएम सिटी से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने हॉस्टल में कमरा एलॉट करने को लेकर एएमयू प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. छात्रों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है, तो वहीं जिला प्रशासन से मिलकर भी एएमयू इंतजामिया पर गंभीर आरोप लगाए. छात्रों का कहना है कि 8 मार्च से फीस जमा होने के बाद भी हॉस्टल नहीं दिया गया. इससे वह गार्ड के जर्जर रूम में रहने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें : AMU के हॉस्टल में मिला तमंचा और कारतूस, उठे सवाल