अलीगढ़: अलीगढ़ में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाया जा रहा है. प्रशासन आम जनता को सुलभ और अच्छे टॉयलेट देकर वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पानी की तरह रुपया बहा रहा है, लेकिन टूटे कमोड, उखड़ा फर्श, बदबू और गंदगी ये है अलीगढ़ के बायो टॉयलेट की हकीकत. शहर के 9 स्थानों पर बनाए गए बायो टॉयलेट अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं.
टॉयलेट की स्थिति बदहाल
- टूटे कमोड, उखड़ा फर्श, बदबू और गंदगी ये है अलीगढ़ के बायो टॉयलेट की हकीकत.
- कलेक्ट्रेट के ठीक सामने और क्वारसी फार्म हाउस के बायो टॉयलेट इस कदर गंदे और बदबूदार हैं कि इनके अंदर जाना मुश्किल है.
- बायो टॉयलेट के निर्माण के इसका बाद रखरखाव करने वाला कोई नहीं है.
- कई खस्ताहाल टॉयलेट पर ताला लग गया है.