ETV Bharat / state

अलीगढ़: सीएमओ ने डेंगू को बताया दैवीय आपदा, एक हफ्ते में कंट्रोल करने का किया दावा - डेंगू के मरीज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सीएम ने डेंगू को दैवीय आपदा बताया. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में इस पर कंट्रोल कर लिया जाएगा.

अलीगढ़ में सीएमओ ने डेंगू को बताया दैवीय आपदा.
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:49 PM IST

अलीगढ़: जिले के सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने डेंगू को दैवीय आपदा बताया. सीएमओ ने कहा कि डेंगू बढ़ने से हम सभी परेशान हैं. हालांकि उन्होंने इस गंभीर बीमारी पर एक हफ्ते में कंट्रोल करने का दावा भी किया है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल.

दरअसल, डेंगू की जांच पर रोक और छापेमारी के विरोध में प्राइवेट पैथलैब संचालक सीएमओ से बातचीत करने गये थे. लेकिन सीएमओ ने मानकों के विपरीत पैथलाजी चलाने पर कार्रवाई की बात कही. सीएमओ ने कहा कि प्राइवेट पैथलाजी प्लेटलैंट्स कम बता कर डेंगू की भ्रामक रिपोर्ट दें रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो नियमों को ताक पर रख कर पैथलाजी लैब चला रहे हैं, उन्हें छोड़ेगें नहीं.


सीएमओ ने कहा डेंगू की जांच को लेकर लखनऊ से आई टीम भी स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पैथलाजी संचालकों ने कहा कि मीडिया बढ़ा चढ़ा कर डेंगू की अफवाह फैला रही है. सीएमओ ने साफ-साफ कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. 254 मरीज कंफर्म हो चुके है. सीएमओ ने कहा कि डेंगू पर कंट्रोल कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई मौत नहीं होने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी


सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि बिना एमबीबीएस डॉक्टर के पैथलाजी लैब नहीं चला सकता. अब तक आठ लैब सील कर चुके है. लैब संचालकों ने रुपये कमाने का धंधा बना रखा है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 254 केश कंफर्म हो चुके है. एंटी लार्वा छिड़काव कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू दैवीय आपदा है और कंट्रोल करने में समय लग रहा है. वहीं पैथलाजी लैब एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि अनावश्यक दबाव में काम करना पड़ रहा है.

अलीगढ़: जिले के सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने डेंगू को दैवीय आपदा बताया. सीएमओ ने कहा कि डेंगू बढ़ने से हम सभी परेशान हैं. हालांकि उन्होंने इस गंभीर बीमारी पर एक हफ्ते में कंट्रोल करने का दावा भी किया है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल.

दरअसल, डेंगू की जांच पर रोक और छापेमारी के विरोध में प्राइवेट पैथलैब संचालक सीएमओ से बातचीत करने गये थे. लेकिन सीएमओ ने मानकों के विपरीत पैथलाजी चलाने पर कार्रवाई की बात कही. सीएमओ ने कहा कि प्राइवेट पैथलाजी प्लेटलैंट्स कम बता कर डेंगू की भ्रामक रिपोर्ट दें रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो नियमों को ताक पर रख कर पैथलाजी लैब चला रहे हैं, उन्हें छोड़ेगें नहीं.


सीएमओ ने कहा डेंगू की जांच को लेकर लखनऊ से आई टीम भी स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखे हुए हैं. वहीं पैथलाजी संचालकों ने कहा कि मीडिया बढ़ा चढ़ा कर डेंगू की अफवाह फैला रही है. सीएमओ ने साफ-साफ कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. 254 मरीज कंफर्म हो चुके है. सीएमओ ने कहा कि डेंगू पर कंट्रोल कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई मौत नहीं होने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी


सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल ने कहा कि बिना एमबीबीएस डॉक्टर के पैथलाजी लैब नहीं चला सकता. अब तक आठ लैब सील कर चुके है. लैब संचालकों ने रुपये कमाने का धंधा बना रखा है. उन्होंने बताया कि डेंगू के 254 केश कंफर्म हो चुके है. एंटी लार्वा छिड़काव कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू दैवीय आपदा है और कंट्रोल करने में समय लग रहा है. वहीं पैथलाजी लैब एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि अनावश्यक दबाव में काम करना पड़ रहा है.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ के सीएमओ डा एमएल अग्रवाल ने डेंगू को दैवीय आपदा बताया और कहा कि एक हफ्ते में कंट्रोल कर लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा भगवान भी साथ है और उसने भी ठंड बढ़ा दी है. उन्होंने स्वीकार किया कि डेंगू बढ़ने से परेशान हूं. दरअसल  प्राइवेट पैथलाजी एसोसिएशन के लोग जब सीएमओ से मिलने उनके मलखान नगर कार्यालय पहुंचे थे तब ये कहा गया .डेंगू की जांच पर रोक व छापेमारी के विरोध में प्राइवेट पैथलैब संचालक सीएमओ से बातचीत करने गये थे.लेकिन सीएमओ ने मानकों के विपरीत पैथलाजी चलाने पर कार्रवाई की बात कह डाली. सीएमओ ने कहा कि प्राइवेट पैथलाजी प्लेटलैंट्स कम बता कर डेंगू की भ्रामक रिपोर्ट दें रहे हैं.उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि जो नियमों को ताक पर रख कर पैथलाजी लैब चला रहे हैं उन्हें छोड़ेगें नहीं .





Body:डेंगू की जांच को लेकर लखनऊ से आई टीम भी स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखे हुए है. पैथलाजी संचालकों ने कहा कि मीडिया बढ़ा चढ़ा कर डेंगू की अफवाह फैला रही है. तो सीएमओ ने साफ साफ कहा कि जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं.254 मरीज कंफर्म हो चुके है.सीएमओ ने कहा कि डेंगू पर कंट्रोल कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े है . लेकिन अभी तक कोई मौत नहीं होने का दावा किया है.



Conclusion:सीएमओ डा एमएल अग्रवाल ने कहा कि बिना एमबीबीएस डाक्टर के पैथलाजी लैब नहीं चला सकता.अबतक आठ लैब सील कर चुके है.लैब संचालकों ने रुपये कमाने का धँधा बना रखा है.उन्होंने बताया कि डेंगू के 254 केश कंफर्म हो चुके है.एंटी लार्वा छिड़काव कर रहे है. उन्होंने कहा कि डेंगू दैवीय आपदा है. और कंट्रोल करने में समय लग रहा है. वहीं पैथलाजी लैब एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि अनावश्यक दबाव में काम करना पड़ रहा है.   

बाइट - डा एमएल अग्रवाल, सीएमओ, अलीगढ़
बाइट -  राजीव मैसी,सचिव, प्राइवेट पैथलाजी एसोसिएशन, अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.