अलीगढ़ : जिले में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी को एक पत्र सौंपा है. इस पत्र में मांग की गई है कि अलीगढ़ से कांवर लेकर गुजरने वाले हजारों कांवरियों की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा हो. बता दें कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है. जिस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन एडीएम सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को दिया है.
महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक सहयोग के लिए सौंपा पत्र
बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वो में से महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है. साथ ही विशाल कावड़ यात्रा अलीगढ़ महानगर से आगरा वृंदावन आदि की ओर जाती है. वहीं प्राचीन खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर मंदिर आदि पर भी सैकड़ों कांवर चढ़ाई जाती है. उन्होंने बताया कि कांवरियों को यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत न हो. इसको लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. वहीं यातायात व्यस्वस्था, कांवरियों को आपातकाल स्थिति के लिए एम्बुलेंस और सड़कें गड्ढा मुक्त हों. ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम सिटी राकेश मालपाणी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए बजरंग दल महानगर ने स्वयं को प्रशासनिक सहयोग के लिए प्रस्तुत रहने को कहा है.
गौरव शर्मा ने कहा है कि महानगर की जटिल यातायात व्यवस्था, कांवरियों की बढ़ती संख्या, अन्य सुरक्षा संबंधी कारणों से स्थिति जटिल हो गयी है. इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में अधिक सावधानी की आवश्यकता है. प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोग शामिल रहे.