अलीगढ़: जिले में ताला कारोबारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक की कनपटी में गोली लगी है. कार की सीट पर लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![ताला कारोबारी का शव कार में मिला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-sucide-vis-byte-10052_10112020150934_1011f_01330_893.jpg)
जाने पूरा मामला
सोमवार को थाना हरदुआगंज इलाके के औद्योगिक क्षेत्र ताला नगरी में फैक्ट्री संचालक का शव रोड किनारे खड़ी कार में मिला. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक थाना क्वार्सी क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी रावण टीला निवासी 55 वर्षीय अशोक शर्मा ताला नगरी के सेक्टर 2 में नोवा लॉक्स इंस्टीट्यूट के नाम से फैक्ट्री चलाते थे.
परिजनों का कहना है कि अशोक रविवार रात करीब आठ बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे. इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, साथ ही क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. सोमवार सुबह उनका शव मित्रमंडल धर्म कांटे के पास ताला नगरी कमर्शियल मार्केट के सामने खड़ी कार में मिला.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया के मुताबिक उनके हाथ में रिवाल्वर थी. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. वहीं पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या व आत्महत्या दोनों के पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.