अलीगढ़: जिले के मडराक थाना क्षेत्र के नीम करोली गांव के पास 53 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इसकी हत्या की गई है. व्यक्ति का अपने से आधी उम्र की युवती के साथ प्रेम संबंध था. मृतक के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना सासनी गेट इलाके के केशव कुंज रोड के रहने वाले नरेश गुप्ता (53) का शव शुक्रवार मडराक इलाके के एक खेत में पड़ा मिला. परिजनों के मुताबिक मृतक अपनी आधी उम्र की करीब 25 वर्षीय युवती के साथ प्रेम प्रसंग में फंस गया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती और उसके परिजन लगातार उसको ब्लैकमेल करते थे. युवती के परिजन अब तक उससे लाखों रुपये वसूल चुके हैं.
देर रात को वह खाना खाकर घर से निकला था, लेकिन घर पर वापस नहीं आया तो छानबीन शुरू की गई. अगले दिन सुबह पता चला कि थाना मडराक क्षेत्र में एक शव मिला है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नरेश गुप्ता की हत्या हो चुकी है. परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच जारी है.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि देर रात थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पुलिस ने जाकर देखा तो मृतक की पहचान नरेश गुप्ता नाम से हुई, जो कि थाना सासनी गेट का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकी पूछताछ जारी है. हत्या के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद क्लियर होगा कि यह हत्या है या सुसाइड है.