ETV Bharat / state

अलीगढ़: तीन दिन पहले घर से निकले युवक का जंगल में मिला शव - अलीगढ़ जंगल में युवक का शव

अलीगढ़ जिले के खैल थाना क्षेत्र के पास एक जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जंगल में मिला युवक का शव
जंगल में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:00 PM IST

अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र के पास एक जंगल में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

जिले के खैर थाना क्षेत्र के अंडला गांव के समीप जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक थाना लोधा क्षेत्र के गांव अकरावत निवासी अशोक कुमार का इकलौता बेटा सोनू उम्र 25 वर्ष अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से कृषि कार्य के साथ मिट्टी भराव व खनन का भी काम करता था. परिजनों के अनुसार उसके साथ मिट्टी खनन का काम करने वाले पप्पू पुत्र कालीचरण निवासी नगला धुदीं थाना खैर ने सोमवार दोपहर सोनू को फोन किया और कहा कि कहीं काम देखने जाना है.

मामले में जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी.

बताया गया कि सोनू दोपहर तीन बजे खैर जाने की कहकर घर से निकला. देर रात तक घर न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. वापस नहीं आने पर परिजन पप्पू के घर तक गए मगर पप्पू नहीं मिला और सोनू का भी कोई पता नहीं चला. मंगलवार दोपहर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पप्पू के पास फोन किया तो उसने कहा कि सोनू को प्लॉट पर छोड़ दिया है. फिर उसको दोबारा फोन किया तो बोला मैंने उसको खैर तहसील पर छोड़ दिया.

आरोप लगाया है कि उसके बाद सुबह उसके घर गए तो उसके पिता ने कहा कि वह यहां नहीं आया है. जब हमने छानबीन की तो सोनू की डेड बॉडी अंडाला के पास झाड़ियों में मिली. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना खैर क्षेत्र में अंडला गांव पड़ता है. वहां जंगलों में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना थी. जिसपर तत्काल पुलिस पहुंची. वहां शिनाख्त की गयी तो पता चला कि यह एक व्यक्ति जो कि लोधा थाना क्षेत्र से गायब हुआ इसकी परसों 28 तारीख को गुमशुदगी भी लिखी गई थी. थाना लोधा में इसी में आगे अब तहरीर लेकर मुकदमा लिखा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र के पास एक जंगल में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. मृतक के पिता ने थाने में चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

जिले के खैर थाना क्षेत्र के अंडला गांव के समीप जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक थाना लोधा क्षेत्र के गांव अकरावत निवासी अशोक कुमार का इकलौता बेटा सोनू उम्र 25 वर्ष अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से कृषि कार्य के साथ मिट्टी भराव व खनन का भी काम करता था. परिजनों के अनुसार उसके साथ मिट्टी खनन का काम करने वाले पप्पू पुत्र कालीचरण निवासी नगला धुदीं थाना खैर ने सोमवार दोपहर सोनू को फोन किया और कहा कि कहीं काम देखने जाना है.

मामले में जानकारी देते परिजन और पुलिस अधिकारी.

बताया गया कि सोनू दोपहर तीन बजे खैर जाने की कहकर घर से निकला. देर रात तक घर न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. वापस नहीं आने पर परिजन पप्पू के घर तक गए मगर पप्पू नहीं मिला और सोनू का भी कोई पता नहीं चला. मंगलवार दोपहर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पप्पू के पास फोन किया तो उसने कहा कि सोनू को प्लॉट पर छोड़ दिया है. फिर उसको दोबारा फोन किया तो बोला मैंने उसको खैर तहसील पर छोड़ दिया.

आरोप लगाया है कि उसके बाद सुबह उसके घर गए तो उसके पिता ने कहा कि वह यहां नहीं आया है. जब हमने छानबीन की तो सोनू की डेड बॉडी अंडाला के पास झाड़ियों में मिली. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना खैर क्षेत्र में अंडला गांव पड़ता है. वहां जंगलों में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना थी. जिसपर तत्काल पुलिस पहुंची. वहां शिनाख्त की गयी तो पता चला कि यह एक व्यक्ति जो कि लोधा थाना क्षेत्र से गायब हुआ इसकी परसों 28 तारीख को गुमशुदगी भी लिखी गई थी. थाना लोधा में इसी में आगे अब तहरीर लेकर मुकदमा लिखा जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.