अलीगढ़: थाना देहली गेट के मोहल्ला खटिकान इलाके में मंगलवार को औद्योगिक इकाई में हुई दुर्घटना में पांच की मौत हो गई थी. इसको देखते हुए डीएम ने आबादी वाले इलाकों के अंदर संचालित खतरनाक औद्योगिक और व्यावसायिक इकाइयों को बंद करने के लिये पत्र जारी किया है. जो भी इकाइयां स्वास्थ्य के लिए घातक हैं. उनको चिन्हित कर बंद करने का आदेश दिए गए हैं. ऐसे औद्योगिक इकाइयों को जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें अन्यत्र स्थापित करने के निर्देश भी दिये हैं. अवैध रूप से संचालित इकाइयों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कराने के लिए थानावार टीम गठित की गई है.
किसी घटना के बाद संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा गठित टीम में शामिल सभी अधिकारीगण मैजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में सघन जांच कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. पत्र में कहा गया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी. इसमें भविष्य में खटिकान जैसी दुर्घटना होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होने की भी बात है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने पत्र जारी किया है. मंगलवार को खिलौना फैक्ट्री में हुए विस्फोट के चलते पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने खतरनाक श्रेणी के औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है.
अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बनाए गए मैजिस्ट्रेट
देर शाम जारी महत्वपूर्ण पत्र में खतरनाक उद्योग को चिन्हित करने और वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना वार टीम गठन आदेश जारी किया गया है. इस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रदूषण विभाग, अग्निशमन विभाग, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और जीएसटी के सहायक आयुक्त को शामिल किया गया है. अलीगढ़ में लघु और कुटीर उद्योग में व्यापक पैमाने पर काम होता है. ताला, मूर्ति व हार्डवेयर का काम यहां बहुतायत में होता है.
- थाना कोतवाली, सासनी गेट और देहली गेट का मैजिस्ट्रेट विनीत कुमार को बनाया गया है.
- थाना बन्नादेवी व गांधी पार्क का मैजिस्ट्रेट अंजुम बी को बनाया है.
- थाना क्वारसी और सिविल लाइन का मैजिस्ट्रेट रंजीत सिंह को बनाया है.