अलीगढ़ : जिले के बरला इलाके के एक गांव में खेत में काम कर रहे किशोर को सांप ने डंस लिया. परिवार के लोग किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग किशोर को लेकर बायगीरों के पास पहुंच गए. बायगीर झाड़-फूंक के जरिए काफी देर तक बेजान शरीर में जान फूंकने की कोशिश करते रहे. कई घंटे के प्रयास के बाद उन्होंने भी हार मान ली. इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
खेत में काम कर रहा था किशोर : बरला पुलिस के अनुसार गांव पहाड़ीपुर निवासी सुमित (17) शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी. किशोर के पैर में सांप के डंसने के निशान मौजूद थे. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. इससे बाद परिवार के लोग शव को लेकर बायगीरों के पास पहुंच गए. वहां दो से तीन बायगीर नीम के पत्ते आदि जुटाकर झाड़-फूंक के जरिेए किशोर को जिंदा करने की कोशिश करते रहे.
झाड़-फूंक की कोशिश रही नाकाम : कई घंटे के प्रयास के बाद जब वे सफल नहीं हो पाए तो परिजनों के सामने अपने हाथ खड़े कर दिए. इससे बाद परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं चिकित्सकों की ओर से किशोर को मृत घोषित करने के बावजूद परिजनों का शव लेकर बायगीरों के पास पहुंचने पर शिक्षित लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सांप के डंसने पर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. चिकित्सकों के इलाज से ही ऐसे मामलों में जान बचाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में खेत मे पानी लगाने गए किसान का शव मिलने से हड़कंप