अलीगढ़ : भाजपा विधायक के साथ बन्ना देवी थाने में इंस्पेक्टर ने अभद्र व्यवहार कर दिया. इससे बुधवार की रात कई अन्य विधायक थाने पर पहुंच गए. इसके बाद हंगामा करने लगे. विधायक दो पक्षों की लड़ाई में मामले में थाने में समाधान के लिए पहुंची थीं. आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर ने विधायक से कहा कि बैठना हो तो बैठ जाइए, प्रोटोकॉल आपके कार्यालय में चलता होगा, थाने में नहीं. इसके बाद भाजपा एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंच गए. कई अन्य विधायक भी पहुंच गए. इसके बाद थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. एसपी सिटी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
कई विधायकों ने थान के बाहर की नारेबाजी : भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने बताया कि दो पक्षों की लड़ाई के मामले में वह थाने पहुंची थीं. इस दौरान थाने के अंदर इंस्पेक्टर के कार्यालय में पहुंचीं. इंस्पेक्टर ने कहा कि बैठना है तो बैठ जाइए, प्रोटोकॉल आपके कार्यालय में चलता है, हमारे यहां ऐसा ही प्रोटोकॉल चलता है, अन्यथा आप बाहर जाइए. इस पर मैंने कहा कि मैं आपके ऑफिस में नहीं बैठूंगी, मैं बाहर बैठेगी. वहीं इंस्पेक्टर के इस व्यवहार से थाने में हंगामा हो गया. भाजपा के कोल विधायक अनिल पाराशर, इगलास विधायक सुरेंद्र सहयोगी और भाजपा संगठन के लोग पहुंच गए. मुक्त राजा ने कहा कि मैं जनता की समस्या को लेकर आई थी. मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया. मेरा अपमान किया गया. एमएलसी ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस के अधिकारी अच्छी पुलिसिंग का वादा करते हैं लेकिन जिस तरह से विधायक के साथ व्यवहार किया गया उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंस्पेक्टर जनता से कैसा व्यवहार करते होंगे. उन्होंने कहा कि जिले के एसएसपी को यह मामला देखना चाहिए. भाजपा के चार विधायक भी थाने पहुंचे.
एसपी सिटी बोले-कार्रवाई होगी : विधायक ने कहा कि अगर मैं विधायक नहीं होती तो क्या एक महिला के साथ भी इंस्पेक्टर ऐसा ही व्यवहार करेंगे. थाने में कोई सम्मान नहीं दिया गया . पुलिस का रवैया बहुत खराब रहा. उन्होंने बताया कि हम तीन घंटे थाने में बैठे रहे. एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बन्ना देवी इंस्पेक्टर द्वारा अभद्रता की गई. आक्रोशित होकर भाजपा विधायक द्वारा थाने पर प्रदर्शन किया गया. थाना बन्ना देवी SHO के रूम के वीडियो फुटेज निकलवाए जा रहे हैं. उसी के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं. भाजपा विधायक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. प्रार्थना पत्र की समीक्षा की जा रही है. आरोपी इंस्पेक्टर पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन LIVE : 550 वर्षों के इंतजार के बाद आज गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला