अलीगढ़: जिले में रविवार को मिट्टी खोदने के दौरान ढाय गिरने से तीन महिलाएं दब गईं. वहीं, ग्रामीणों ने महिलाओं को बचाने के लिए पूरा जोर लगाया. जेसीबी बुलवाई गई. पुलिस को सूचना दी गई. जेसीबी से खुदाई करते हुए तीनों महिलाओं को निकाल लिया गया. तीनों की हालत गंभीर है. तीनों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना खैर के नगोला इलाके की है.
बताया जा रहा है कि नगोला गांव के पास महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं. इस दौरान मिट्टी की ढाय महिलाओं के ऊपर गिर गई. इससे वह मिट्टी के अंदर दब गईं. वहीं, पास में ही काम कर रहे मोनू, वीरपाल और पवन ने शोर मचाया, जिससे गांव और आसपास के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर जेसीबी बुलाई गई. एंबुलेंस भी मौके में पहुंच गई. तीनों महिलाओं को बचाने के लिए पूरा गांव जुट गया. मिट्टी की ढाय में दबी तीन महिलाओं का नाम गीता, भावना और उर्मिला है. हालांकि गांव के लोगों ने तीनों महिलाओं को निकाल लिया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया. तीनों की हालत गंभीर है.
गांव के प्रधान तोताराम ने बताया कि करीब 10 फीट गहरा गड्ढा था. जहां पर महिलाएं और लोग मिट्टी निकालने आए थे. इसी दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से तीन महिलाएं दब गईं. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. गांव के लोग एकत्र हो गए. जेसीबी मशीन भी खुदाई करने को पहुंची. प्रधान तोताराम ने बताया कि तीनों महिलाओं की हालत गंभीर है. उनकी आवाज नहीं निकल पा रही है. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें: आगरा-कानपुर हाईवे पर चाय की दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, चार लोगों की मौत, दो घायल