ETV Bharat / state

रौब जमाने बंदूक कंधे पर टांगकर स्कूल पहुंचे मास्टरजी,  निलंबित - सहायक शिक्षिका कुमारी रंजना

अलीगढ़ में कायाकल्प योजना (Kayakalp Scheme in Aligarh) के तहत सरकारी स्कूल की दीवार निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान और हेडमास्टर के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद हेडमास्टर अपनी सुरक्षा के लिए विद्यालय में बंदूक लेकर पहुंच गए. मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया.

f
f
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 1:27 PM IST

विद्यालय में हेडमास्टर लेकर पहुंच बंदूक.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को विद्यालय में बंदूक लेकर आना महंगा पड़ गया. मामले की जानकारी होने पर अलीगढ़ बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही विद्यालय की सहायक शिक्षिका को भी अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. हालांकि विद्यायल में हेडमास्टर का बंदूक लेकर जाना चर्चा का विषय बन गया है.

पूरा मामला लोधा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल हयातपुर बिझेरा का है. यहां विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है. सरकारी विद्यालय के दीवार निर्माण में खामी को लेकर ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार और पंचायत सहायक चंद्रवीर सिंह के बीच विवाद हो गया. इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय के शिक्षामित्र कुलदीप शर्मा ने भ्रामक सूचना देकर ग्राम प्रधान को बहकाया था. विवाद के बाद सोमवार को हेडमास्टर धवेंद्र कुमार शर्मा लाइसेंसी बंदूक लेकर विद्यालय पहुंच गए.

हेडमास्टर के विद्यालय पहुंचने पर ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ हेडमास्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान हेडमास्टर और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हो गया. सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस और शिक्षक संघ के नेता पहुंच गए. प्रधान की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई. स्कूल के हेडमास्टर धवेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीवार निर्माण को लेकर प्रधान और अन्य लोगो से विवाद हुआ था. इस वजह से वह आत्म सुरक्षा के लिए बंदूक लेकर पहुंचे थे.

वहीं, घटना को लेकर बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में असलहा लेकर आने के मामले में स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित किया गया है. साथ ही सहायक शिक्षिका कुमारी रंजना को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया है. साथ ही विद्यालय में स्टाफ और अभिभावकों के बीच तनाव पैदा करने के आरोप में शिक्षामित्र कुलदीप को बिजौली बीआरसी से संम्बद्ध कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- प्यार में खूब लिया उधार, बड़ा कर्जगीर बनते ही होने वाली दुल्हन ने तोड़ी शादी तो खुद को लगाई आग

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी बोले, भाजपा गंगाजल है, माफियाओं पर भी छिड़क देने से वह पाक साफ हो जाते हैं

विद्यालय में हेडमास्टर लेकर पहुंच बंदूक.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को विद्यालय में बंदूक लेकर आना महंगा पड़ गया. मामले की जानकारी होने पर अलीगढ़ बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही विद्यालय की सहायक शिक्षिका को भी अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया. हालांकि विद्यायल में हेडमास्टर का बंदूक लेकर जाना चर्चा का विषय बन गया है.

पूरा मामला लोधा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल हयातपुर बिझेरा का है. यहां विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है. सरकारी विद्यालय के दीवार निर्माण में खामी को लेकर ग्राम प्रधान मुनेंद्र कुमार और पंचायत सहायक चंद्रवीर सिंह के बीच विवाद हो गया. इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय के शिक्षामित्र कुलदीप शर्मा ने भ्रामक सूचना देकर ग्राम प्रधान को बहकाया था. विवाद के बाद सोमवार को हेडमास्टर धवेंद्र कुमार शर्मा लाइसेंसी बंदूक लेकर विद्यालय पहुंच गए.

हेडमास्टर के विद्यालय पहुंचने पर ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ हेडमास्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान हेडमास्टर और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हो गया. सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस और शिक्षक संघ के नेता पहुंच गए. प्रधान की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई. स्कूल के हेडमास्टर धवेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीवार निर्माण को लेकर प्रधान और अन्य लोगो से विवाद हुआ था. इस वजह से वह आत्म सुरक्षा के लिए बंदूक लेकर पहुंचे थे.

वहीं, घटना को लेकर बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में असलहा लेकर आने के मामले में स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित किया गया है. साथ ही सहायक शिक्षिका कुमारी रंजना को अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया है. साथ ही विद्यालय में स्टाफ और अभिभावकों के बीच तनाव पैदा करने के आरोप में शिक्षामित्र कुलदीप को बिजौली बीआरसी से संम्बद्ध कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- प्यार में खूब लिया उधार, बड़ा कर्जगीर बनते ही होने वाली दुल्हन ने तोड़ी शादी तो खुद को लगाई आग

यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी बोले, भाजपा गंगाजल है, माफियाओं पर भी छिड़क देने से वह पाक साफ हो जाते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.