ETV Bharat / state

Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गई, जिसे एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया. यह पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लोग आरपीएफ जवान के हौसले की तारीफ कर रहे हैं.

woman slipped boarding a moving train
woman slipped boarding a moving train
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:10 AM IST

अलीगढ़: लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला हादसे का शिकार होते-होते बची. उसे आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. सोमवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आने वाली ही थी कि आरपीएफ जवान ने महिला को बचा लिया. प्लेटफार्म नंबर तीन पर घटी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, सोमवार की शाम को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार गश्त कर रहे थे. रोजाना की तरह गाड़ी संख्या 14006 लिक्षवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई. अपने नियमित समय पर रुकने के बाद लिक्षवी एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान छपरा (बिहार) की रहने वाली गुड्डू देवी प्लेटपार्म पर पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ीं. ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह ट्रेन के नीचे गिरने लगी. वो ट्रेन के नीचे आने ही वाली थीं कि आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार तेजी से उनकी तरफ दौड़े और उन्हें प्लेटफार्म पर खींच लिया.

ये भी पढ़ेंः Watch : कार की सन रूफ खुलते ही होने लगी फायरिंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही यह बात

इस दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे से महिला यात्री गुड्डू देवी सहम गईं. उन्होंने आरपीएफ जवान विनोद कुमार का आभार जताया. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजू वर्मा ने कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की सतर्कता, साहस और सजगता की सराहना की. उन्होंने कहा कि विनोद कुमार का नाम बहादुरी सम्मान के लिए कमांडेंट को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः एमपी के बाद आगरा में भी पेशाब कांड, दबंग ने पहले युवक को पीटकर किया लहूलुहान फिर उस पर किया पेशाब, वीडियो वायरल

अलीगढ़: लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला हादसे का शिकार होते-होते बची. उसे आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. सोमवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आने वाली ही थी कि आरपीएफ जवान ने महिला को बचा लिया. प्लेटफार्म नंबर तीन पर घटी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, सोमवार की शाम को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार गश्त कर रहे थे. रोजाना की तरह गाड़ी संख्या 14006 लिक्षवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई. अपने नियमित समय पर रुकने के बाद लिक्षवी एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान छपरा (बिहार) की रहने वाली गुड्डू देवी प्लेटपार्म पर पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ीं. ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह ट्रेन के नीचे गिरने लगी. वो ट्रेन के नीचे आने ही वाली थीं कि आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार तेजी से उनकी तरफ दौड़े और उन्हें प्लेटफार्म पर खींच लिया.

ये भी पढ़ेंः Watch : कार की सन रूफ खुलते ही होने लगी फायरिंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही यह बात

इस दौरान प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे से महिला यात्री गुड्डू देवी सहम गईं. उन्होंने आरपीएफ जवान विनोद कुमार का आभार जताया. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजू वर्मा ने कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की सतर्कता, साहस और सजगता की सराहना की. उन्होंने कहा कि विनोद कुमार का नाम बहादुरी सम्मान के लिए कमांडेंट को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः एमपी के बाद आगरा में भी पेशाब कांड, दबंग ने पहले युवक को पीटकर किया लहूलुहान फिर उस पर किया पेशाब, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.