ETV Bharat / state

पुराने विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली - बाराद्वारी इलाके में चली गोलियां

अलीगढ़ में पुराने विवाद में दो पक्षों में गोली बारी हो हो गई. जिसमें दो लोग घायल गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharatगोली लगने से घायल युवक अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 4:10 PM IST

अलीगढ़: जनपद में पुराने विवाद को लेकर मंगलवार देर रात दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर फायरिंग हुई. गोली लगने से दोनों पक्षों के 2 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर दोनों को जेएन मेडिकल रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला शहर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बाराद्वारी इलाके का है. गोली लगने से घायल हुए शिवम ने बताया कि मंगलवार देर रात वह खाना लेने के लिए होटल जा रहा था. तभी कुछ लोग वहां आए और फायरिंग करने लगे. शिवम ने बताया कि उसे गोली लगने के बाद सामने वाले पक्ष के एक युवक को गोली लग गई. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. इसके बाद पुलिस मौके पर आ गई.

वहीं, इस मामले में सीओ विशाल चौधरी का कहना है कि थाना बन्ना देवी के अंतर्गत पूर्व से चल रहे आपसी झगड़े में दो व्यक्ति घायल हो गए थे. जो अभी खतरे से पूरी तरह बाहर है. इसमें अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है.

अलीगढ़: जनपद में पुराने विवाद को लेकर मंगलवार देर रात दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर फायरिंग हुई. गोली लगने से दोनों पक्षों के 2 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार व क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर दोनों को जेएन मेडिकल रेफर कर दिया गया. वहीं, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला शहर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बाराद्वारी इलाके का है. गोली लगने से घायल हुए शिवम ने बताया कि मंगलवार देर रात वह खाना लेने के लिए होटल जा रहा था. तभी कुछ लोग वहां आए और फायरिंग करने लगे. शिवम ने बताया कि उसे गोली लगने के बाद सामने वाले पक्ष के एक युवक को गोली लग गई. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. इसके बाद पुलिस मौके पर आ गई.

वहीं, इस मामले में सीओ विशाल चौधरी का कहना है कि थाना बन्ना देवी के अंतर्गत पूर्व से चल रहे आपसी झगड़े में दो व्यक्ति घायल हो गए थे. जो अभी खतरे से पूरी तरह बाहर है. इसमें अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: स्टाफ नर्स और उसके बेटे की हत्या का खुलासा, तांत्रिक ने 3 साथियों के साथ इसलिए उतारा था मौत के घाट

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ये थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.