अलीगढ़ः शुक्रवार देर शाम जेएन मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, एंटीजन टेस्ट एवं प्राइवेट लैब की आई रिपोर्ट के अनुसार 352 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत की बात यह है कि 78 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जनपद में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1356 हो गई है, जिसकी पुष्टि डीएम चंद्र भूषण सिंह ने की है.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन के पालन का आग्रह किया है. उन्होंने कहा आइए हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़ेंः-मेडिकल सुविधाओं में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा भर्तियां
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से अपील की है कि विदेश और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 05712420100, 05712420101 पर सूचना अवश्य दें. इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में सरलता होगी. जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.