अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में टीवी एवं चेस्ट विभाग के हेड डॉक्टर मोहम्मद शमीम कोरोना संक्रमित होने के बाद भी वो कोविड 19 मरीजों के इलाज में जुटे हैं. टीवी एवं चेस्ट विभाग के हेड डॉक्टर शमीम होम क्वारंटाइन हैं और घर से ही टेलीमेडिसिन के जरिए सेवा का भाव अपना रखा है. डॉक्टर मोहम्मद शमीम रियल में कोरोना वारियर्स हैं जो बीमार होने के बाद भी मेडिकल कालेज में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मेरा व्यक्तिगत अनुभव यह है कि स्वयं संक्रमित होने के बावजूद मुझे अन्य संक्रमित रोगियों से साहस प्राप्त हुआ है. गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए डॉक्टर आशा की एक किरण होते हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता. वहीं एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारीक मंसूर ने कहा है कि कोविड-19 से लड़ने में हमारे चिकित्सकों ने सराहनीय कार्य किया है.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कई-कई घंटे लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिससे कोविड-19 के रोगियों को भरपूर लाभ मिल रहा है.
उमर पीरजादा , पीआरओ ,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय