अलीगढ़: हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री के बिगड़े बोल सामने आये हैं. वे देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर विचार गोष्ठी में भाग लेने के लिए अचल ताल स्थित आर्य समाज मंदिर में आये थे. हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह भगौर ने अलीगढ़ जिलाधिकारी को लेकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. सड़क पर आरती व हनुमान चालीसा को लेकर पूछे गये सवाल पर वो तमतमा गये. उन्होंने कहा कि सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि पूरे ब्रज प्रांत में हिन्दू जागरण मंच के लोग रोड पर बैठ कर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता.