अलीगढ़ः गाजियाबाद श्मशान घाट हादसे में मृत 25 लोगों की आत्मा शांति के लिए कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला है. इस दौरान कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े 25 लोगों के गुनहगारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेसियों ने योगी सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
थाना सिविल लाइन इलाके में मंगलवार देर शाम घंटाघर पर युवा कांग्रेसियों ने गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे में 25 लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. वहीं योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
योगी सरकार से की इस्तीफे की मांग
प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने योगी सरकार इस्तीफे की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद का हादसा भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है. इस दौरान कांग्रेसियों ने 25 लोगों की मौत के जिम्मेवार आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, तभी मृतकों की आत्मा को शांति मिलेगी.