ETV Bharat / state

अलीगढ़ : गिरफ्तार पदाधिकारियों को छोड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - aligarh police

यूपी के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस रूप में मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इनको छोड़ने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में एसबीआई चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गिरफ्तार नेताओं को छोड़ने के लिए कांगेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
गिरफ्तार नेताओं को छोड़ने के लिए कांगेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:01 AM IST

अलीगढ़ : जिले में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस मनाया था. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 18 कांग्रेसियों को जेल भेज दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस पदाधिकारियों को छोड़ने को लेकर कांग्रेसियों ने एसबीआई चौराहे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में एसबीआई चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान पुलिस बल ने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने से रोक दिया.

गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों को शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई थी. धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप था. वहीं एसीएम रंजीत सिंह ने सभी प्रदर्शनकारियों को मिलाकर एक लाख का जुर्माना लगाया है. गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, युवा प्रदेश महासचिव कुंवर गौरांग देव चौहान, युवा के जिलाअध्यक्ष कपिल शर्मा, प्रदेश सचिव तौकीर खान, प्रदेश महासचिव मुस्तकीम चौधरी आदि शामिल हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों को नहीं छोड़ा गया तो प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा. वहीं संसद में किसान बिल पारित होने पर उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार का जीता जागता नमूना है. उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए यह किसान विरोधी बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लाए गए तीन किसान बिलों का विरोध कर रहे हैं. हरियाणा के साथ यूपी में भी कांग्रेस किसान विरोधी बिल का विरोध कर रही है.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि जब जहाज डूबता है, तो चूहे पहले भागते हैं. उन्होंने कहा कि अब शुरुआत हो गई है, भाजपा का घमंड चूर होगा. यह जनता चढ़ाना जानती है, तो उतारना भी जानती है.

अलीगढ़ : जिले में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस मनाया था. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 18 कांग्रेसियों को जेल भेज दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस पदाधिकारियों को छोड़ने को लेकर कांग्रेसियों ने एसबीआई चौराहे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में एसबीआई चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान पुलिस बल ने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने से रोक दिया.

गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों को शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई थी. धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप था. वहीं एसीएम रंजीत सिंह ने सभी प्रदर्शनकारियों को मिलाकर एक लाख का जुर्माना लगाया है. गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, युवा प्रदेश महासचिव कुंवर गौरांग देव चौहान, युवा के जिलाअध्यक्ष कपिल शर्मा, प्रदेश सचिव तौकीर खान, प्रदेश महासचिव मुस्तकीम चौधरी आदि शामिल हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि अगर गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों को नहीं छोड़ा गया तो प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा. वहीं संसद में किसान बिल पारित होने पर उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार का जीता जागता नमूना है. उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए यह किसान विरोधी बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लाए गए तीन किसान बिलों का विरोध कर रहे हैं. हरियाणा के साथ यूपी में भी कांग्रेस किसान विरोधी बिल का विरोध कर रही है.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि जब जहाज डूबता है, तो चूहे पहले भागते हैं. उन्होंने कहा कि अब शुरुआत हो गई है, भाजपा का घमंड चूर होगा. यह जनता चढ़ाना जानती है, तो उतारना भी जानती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.