अलीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress State President Brijlal Khabri) ने और भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक सलमान खुर्शीद गुरुवार को जिले में प्रेस वार्ता की. बृजलाल खाबरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी के हौसलों को बढ़ाए और लोकतंत्र को बचाने के लिए यात्रा में शामिल हो.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब देश अमेरिका की बराबरी पर था और आज भाजपा की सरकार में हम नेपाल की बराबरी से भी नीचे हैं. देश की जीडीपी नेपाल से भी नीचे आ गई है. कांग्रेस के शासन में देश में सुई से हवाई जहाज तक बनाया गया. देश को मजबूत बनाकर अमेरिका के बराबर खड़ा किया गया था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए हमें राहुल गांधी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक नजीर बन गई है. अखिलेश यादव बुंदेलखंड की यात्रा पर है. इसलिए, बात नहीं हो पाने की स्थिति में उन्हें निमंत्रण नहीं दे पाए हैं. निमंत्रण देने के लिए उनसे बात करेंगे. उसके बाद निमंत्रण भेजा जाएगा.
पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मायावती को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन छोटे दल जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली हैं. वह सब यात्रा में आने के लिए तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने का निमंत्रण भी तैयार है. हम घर के लोग हैं. वहीं, दो दिन में यात्रा शामिल होने वालों की सूची जारी कर दी जाएगी. ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के आदेश पर उन्होंने कहा कि जो ओबीसी का अधिकार है उन्हें मिलना चाहिए. कांग्रेस ओबीसी के साथ खड़ी है. सुप्रीम कोर्ट में जब मामला जाएगा. तो बहुत सी चीजें स्पष्ट होंगी.