अलीगढ़ः हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटीर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से पिस रही है. भाजपा का घमंड इतना ऊंचा हो गया है कि देश की जनता नहीं दिख रही है. अब जनता इनके घमंड को तोड़कर झटका देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के मान-सम्मान को कुचला है.
वह बोले, 5 प्रदेशों में से 4 प्रदेशों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है. उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब में कांग्रेस की बेहतर स्थिति है और उत्तर प्रदेश में भी निर्णायक भूमिका अदा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव होने जा रहा है और इसमें कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन होगा. उत्तर प्रदेश में बदलाव की परिस्थितियां बनीं है. उन्होंने कहा कि हम यह दावा नहीं कर सकते की संख्या बल के आधार पर मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका अदा कर पाते विपक्ष जैसा संख्या बल नहीं था. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जबर्दस्त संघर्ष किया है. विपक्ष का नैतिक बल कांग्रेस पार्टी के पास है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में बदलाव का वातावरण बना है.
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एमएसपी पर कानून बनना चाहिए. यह हमारी मांग रही है. उन्होंने बताया कि बसपा सरकार में भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर संघर्ष हुआ था. किसानों पर अत्याचार हुआ था तब राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों को दिल्ली आने की जरूरत नहीं है और स्वयं किसानों के बीच में जाकर समस्या का समाधान किया था. पिछले 13 महीनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहे. भाजपा सरकार ने इनकी कोई सुनवाई नहीं की. राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर किसानों के बीच पदयात्रा की थी. उसके बाद डेढ़ सौ साल पुराने भूमि अधिग्रहण कानून को बदला लेकिन किसान को दिल्ली आने की जरूरत नहीं पड़ी जबकि भाजपा की सरकार में एक साल तक किसान धरने पर बैठे रहे.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी के नामांकन से पहले शाह ने भरी हुंकार, इस बार 300 पार
वह बोले आंदोलन में 700 किसान शहीद हो गए लेकिन सरकार को नहीं दिखा. किसान के मान सम्मान को भाजपा सरकार ने कुचला है. उसके बाद लखीमपुर खीरी में किसान को गाड़ियों से रौंद दिया. भाजपा के मंत्री का पुत्र मुख्य आरोपी है और वह मंत्री चुनाव प्रचार में पूरी तरीके से लगे हुए हैं और पद भी बरकरार है. भाजपा में इतना घमंड है कि लखीमपुर कांड फिर से दोहराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ संघर्ष करते हुए किसी राजनीतिक व्यक्ति ने गिरफ्तारी दी है तो प्रियंका गांधी ने दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब सीतापुर में प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया गया तब उन्होंने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. जब तक किसानों के आंसू नहीं पोछ देते. उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट को लेकर वोट मांगे जा रहे हैं. जब कि किसानों की जमीन औने पौने दामों में जबरदस्ती ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को 4 गुना मुआवजे को फिर लागू करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप