ETV Bharat / state

अलीगढ़ के CJM कोर्ट में सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, 24 जनवरी को होगी सुनवाई - up latest news

etv bharat
एडवोकेट प्रवीण गुप्ता
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 7:57 PM IST

15:08 December 24

अलीगढ़ के एक अधिवक्ता ने सीजेएम प्रथम कोर्ट में वाद दायर किया

जानकारी देते एडवोकेट प्रवीण गुप्ता.

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून पर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य के खिलाफ सीजेएम प्रथम कोर्ट में वाद दायर किया है. अधिवक्ता का आरोप है कि इन लोगों की बयानबाजी से देश में हिंसा भड़की है. फिलहाल कोर्ट ने 24 जनवरी को अगली सुनवाई की डेट दी है.

सासनी गेट थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर के निवासी एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजेएम प्रथम के यहां दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि हाल ही में सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसमें अगली तारीख नियत है. इसके बाद भी सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ओवैसी आदि लोगों ने जनता को भड़काने वाले बयान दिये हैं.

ये भी पढ़ें:  अलीगढ़: CAA के विरोध में हुई हिंसा में हाथ गंवाने वाले छात्र को AMU कुलपति ने दी नौकरी

इससे अधिनियम की सही स्थिति लोगों तक नहीं पहुंच रही है. वर्ग विशेष के लोगों की राष्ट्रीयता खत्म करने का भ्रम फैलाया जा रहा है. आरोपियों ने सोची समझी रणनीति के तहत भड़काऊ बयान दिये हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है और लोगों में असंतोष पैदा हो रहा है. 

एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन लोगों के बयान मीडिया में आने के बाद लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू किया. इसकी शुरुआत जामिया से हुई. हमला होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.  इस घटना के बाद एएमयू सहित हिंसा की आग पूरे देश में फैल गई. वादी स्वयं लोगों को कानून के विषय में समझाता फिर रहा था. इसी बीच 18 दिसंबर की शाम कचहरी से लौटते समय नामजद साबिर, अज्जू व उनके साथियों ने घेर लिया और मारपीट कर दी. घटना की तहरीर थाने में दी गई है, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसलिए न्यायालय के समक्ष कार्रवाई की मांग की है. 

15:08 December 24

अलीगढ़ के एक अधिवक्ता ने सीजेएम प्रथम कोर्ट में वाद दायर किया

जानकारी देते एडवोकेट प्रवीण गुप्ता.

अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून पर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य के खिलाफ सीजेएम प्रथम कोर्ट में वाद दायर किया है. अधिवक्ता का आरोप है कि इन लोगों की बयानबाजी से देश में हिंसा भड़की है. फिलहाल कोर्ट ने 24 जनवरी को अगली सुनवाई की डेट दी है.

सासनी गेट थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर के निवासी एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजेएम प्रथम के यहां दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि हाल ही में सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसमें अगली तारीख नियत है. इसके बाद भी सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ओवैसी आदि लोगों ने जनता को भड़काने वाले बयान दिये हैं.

ये भी पढ़ें:  अलीगढ़: CAA के विरोध में हुई हिंसा में हाथ गंवाने वाले छात्र को AMU कुलपति ने दी नौकरी

इससे अधिनियम की सही स्थिति लोगों तक नहीं पहुंच रही है. वर्ग विशेष के लोगों की राष्ट्रीयता खत्म करने का भ्रम फैलाया जा रहा है. आरोपियों ने सोची समझी रणनीति के तहत भड़काऊ बयान दिये हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है और लोगों में असंतोष पैदा हो रहा है. 

एडवोकेट प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन लोगों के बयान मीडिया में आने के बाद लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू किया. इसकी शुरुआत जामिया से हुई. हमला होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.  इस घटना के बाद एएमयू सहित हिंसा की आग पूरे देश में फैल गई. वादी स्वयं लोगों को कानून के विषय में समझाता फिर रहा था. इसी बीच 18 दिसंबर की शाम कचहरी से लौटते समय नामजद साबिर, अज्जू व उनके साथियों ने घेर लिया और मारपीट कर दी. घटना की तहरीर थाने में दी गई है, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. इसलिए न्यायालय के समक्ष कार्रवाई की मांग की है. 

Intro:Body:

@Garima Singh   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में प्रदीप गुप्ता नाम के वकील ने सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. *please check*


Conclusion:
Last Updated : Dec 24, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.